शासकीय प्राथमिक शाला मदनपुर में क्लब स्तरीय प्रतियोगिता संपन्न

मुंगेली 15 मार्च। शैक्षणिक गुणवत्ता एवं लेखन कौशल में सुधार हेतु वार्षिक ऐकेडमी प्रतियोगिता शासकीय प्राथमिक शाला मदनपुर में संपन्न हई । प्रतियोगिता में धारा प्रवाह पठन, लेखन, गणितीय संक्रियाएं, पहाड़ा एवं अंग्रेजी में परिचय के बिंदुओं के माध्यम से संकुल से चयनित बच्चों की क्लब स्तरीय प्रतियोगिता संपन्न हई । संकुल स्तरीय प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर चयनित विद्यार्थियों का क्लब स्तरीय प्रतियोगिता 14 मार्च को शासकीय प्राथमिक शाला मदनपुर में संपन्न हुई।

क्लब स्तरीय प्रतियोगिता में संकुल केंद्र दाबो, फास्टरपुर, सेमरकोना, बीजातराई के संकुल से चयनित बच्चों ने भाग लिया । क्लब स्तरीय प्रतियोगिता में कक्षा तीसरी से कुमारी अंजली बंजारे (बैहरसरी), चौथी कक्षा से कुमारी दिव्यानी गबेल (बीजातराई), पांचवी से आकाश साहू (सिपाही), कक्षा छठवीं से कु.संजना कश्यप (सेमरकोना), कक्षा सातवीं से कु. मोप्रिया (बीजातराई), कक्षा आठवीं से स्नेहा मानिकपुरी (फास्टरपुर) ने प्रथम स्थान प्राप्त किया । क्लब स्तरीय प्रतियोगिता में चयनित बच्चे विकासखंड स्तरीय प्रतियोगिता में सहभागिता निभाएंगे।

इस अवसर पर शैक्षिक समन्वयक रामेश्वर प्रसाद साहू ने कहा – इस प्रतियोगिता के माध्यम से बच्चों के शैक्षणिक गुणवत्ता एवं उपलब्धि का आंकलन करना है। प्रतियोगिता के समापन अवसर पर सतीश वैष्णव, तोरन अंचल, सुखदेव सिंगरौल ने भी बच्चों को विकासखंड स्तरीय प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएं दी । इस अवसर पर उपस्थित चारों संकुल के शैक्षिक समन्वयको ने अच्छी व्यवस्था के लिए शासकीय प्राथमिक शाला मदनपुर के प्रधान पाठक देवेन्द्र परिहार के प्रति आभार व्यक्त किया । प्रतियोगिता में उपस्थित सभी बच्चों को प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।

कार्यक्रम का संचालन शासकीय प्राथमिक शाला मदनपुर के प्रधान पाठक देवेन्द्र परिहार ने किया। क्लब स्तरीय प्रतियोगिता को सफल बनाने में शैक्षिक समन्वयक रामेश्वर प्रसाद साहू, सतीश वैष्णव, तोरन अंचल, सुखदेव सिंगरौल, देवेन्द्र परिहार, विजय कुमार जयश्री, श्रीमती रेणु क्लाडियस, वीरेंद्र भारद्वाज, सूर्यकांत कुर्रे, बसंत कुमार गाडिले, थानूराम साहू, दादू सिंह राजपूत, संतोष कुमार साहू, श्रीमती अमृता सिंह बघेल, सीमा ठाकुर, युगलचंद सोनवानी, केल्विन तिग्गा, दामिनी परिहार, उमा नेताम, श्रीमती नीलेश्वरी साहू, विक्रम सिंह का विशेष सहयोग रहा ।

Spread the word