इशिका लाइफ फाउंडेशन ने महिलाओं का किया सम्मान
कोरबा 15 मार्च। विश्व महिला दिवस पर छत्तीसगढ़ में विभिन्न आयोजन किए गए। बॉलीवुड कलाकार पूजा गौर की उपस्थिति में महिला सशक्तिकरण पर केंद्रित कार्यक्रम बिलासपुर में संपन्न हुआ। विभिन्न क्षेत्रों के प्रतिभागी इसमें शामिल हुए और अपने कौशल का प्रदर्शन किया। बियोंड एंटरटेनमेंट और इशिका लाइफ फाउंडेशन की ओर से लकीराम अग्रवाल ऑडिटोरियम में आयोजित कार्यक्रम के शुभारंभ अवसर पर पूर्व वित्त मंत्री अमर अग्रवाल सहित अनेक जनप्रतिनिधि और अधिकारी उपस्थित रहे।
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष में आयोजित किए गए कार्यक्रम के अंतर्गत भिन्न-भिन्न क्षेत्र में महिलाओं के योगदान को रेखांकित किया गया। उनके लिए कई प्रतियोगिताएं रखी गई जिनमें प्रतिभागियों ने अपना हुनर दिखाया। बॉलीवुड कलाकार पूजा गौर ने कलाकारों का उत्साह वर्धन किया। मीडिया से बातचीत करते हुए बॉलिवुड कलाकार पूजा गौर ने बताया कि आज का युग नारी सशक्तिकरण का है और वे सभी क्षेत्रों में अपनी शानदार भूमिका निभा रही है। पूजा ने बताया कि उन्होंने कई टीवी सीरियल में काम किया है और अपनी पहचान बनाई है लेकिन उन्हें सबसे ज्यादा आनंद प्रतिज्ञा सीरियल में मिला और नाम भी। अंशु सिंह ने बताया कि एक अच्छी थीम के साथ हमने आयोजन किया और यह बेहद सफल रहा। आयोजन से जुड़े प्रतिनिधि गोपाल शर्मा ने कहां की जीवन के सभी क्षेत्रों में महिलाएं अपनी शानदार उपस्थिति सुनिश्चित करने के साथ-साथ राष्ट्र के विकास में योगदान दे रही हैं। इसलिए उनका सम्मान करने की जरूरत महसूस हुई और इसी उद्देश्य के साथ इस आयोजन को बिलासपुर में किया गया। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर आयोजित किए गए इस कार्यक्रम में गोपाल शर्मा सहित अन्य सहयोगियों ने अपना योगदान दिया।