फिर टला सामुहिक विवाह का मुहुर्त

कोरबा 08 मार्च। मुख्यमंत्री निर्धन कन्या सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत निर्धन परिवार की कन्याओं के हाथ पीले करने का बीड़ा सरकार ने उठाया है। इस बार तारीख पर तारीख मिलने से ये परेशान हैं। वर्ष 2023-24 के वित्तीय वर्ष के लिए इस बार फरवरी माह में विवाह कराना तय हुआ। महिला एवं बाल विकास विभाग के द्वारा विवाह हेतु इच्छुक कन्या के परिवारों से आवेदन आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के माध्यम से मंगाए गए। प्रत्येक परियोजना के अंतर्गत 26 जोड़े चिन्हित करने के निर्देश दिए गए जिसके पालन में जिले की शहरी व ग्रामीण परियोजना अंतर्गत 10 परियोजनाओं से लगभग 260 जोड़ों के विवाह हेतु आवेदन प्राप्त हुए।आवेदनों की जांच व परीक्षण उपरांत विवाह की तिथि पहली बार 25 फरवरी के लिए तय की गई।

जिले के सीमांत पसान के मिनी स्टेडियम में सामूहिक विवाह समारोह आयोजित करना तय हुआ जिसमें मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय नवदंपत्तियों को आशीर्वाद देने पहुंचते। इसके तहत सभी जोड़ों और उनके परिजनों को इसकी सूचना आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के द्वारा प्रदान की गई। 25 फरवरी नजदीक आने से पहले विभाग ने यह शादी कैंसल कर तारीख बाद में बताने की सूचना जोड़ों तक कार्यकर्ताओं के माध्यम से भिजवायी। शादी की तैयारी में लगे और बाट जोह रहे गरीब परिवारों में एकबारगी मायूसी छा गयी लेकिन अगली तारीख तक इंतजार करने का मन बनाया। हाल ही में इन्हें बताया गया था कि 9 मार्च को पसान में सामूहिक विवाह होना है। तारीख की घोषणा होने से दांपत्य सूत्र में बंधने वाले युवक-युवतियों के साथ-साथ परिजनों में खुशी व्याप्त हो गई। दूसरी तरफ आज विभाग से फिर कार्यकर्ताओं को फोन के जरिए यह तारीख भी कैंसल कर दिए जाने की सूचना मिली। यह जानकारी युवक-युवतियों और उनके परिजनों को दी, उनकी खुशी निराशा व गुस्से में बदल गई। कार्यकर्ताओं को ही भला-बुरा सुनना पड़ा और कुछ ने तो यहां तक कह दिया कि सरकार शादी कराना ही नहीं चाहती।

Spread the word