बिना सुरक्षा गार्ड वाले एटीएम रात को रहेंगे बंद, सुरक्षित जगह पर रखें सीसीटीवी रिकॉर्डर
कोरबा 07 मार्च। विभिन्न क्षेत्रों में हो रहे अपराध को ध्यान में रखते हुए पुलिस ने बैंकों और एटीएम की सुरक्षा बढ़ाने पर जोर दिया है। दर्री क्षेत्र में संचालित बैंकों के प्रबंधन के साथ पुलिस ने बैठक ली। उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दिए। कहा गया कि हर हाल में ऐसे सभी पॉइंट पर बैंकों को काम करना होगा। सब डिवीजन पुलिस दर्री के अंतर्गत संचालित हो रहे सरकारी और निजी बैंकों के प्रबंधन को सूचित करने के साथ उन्हें बैठक में उपस्थित कराया गया। पुलिस के अधिकारियों ने बैठक में कई बिंदुओं पर विस्तार से बातचीत की।
इस अवसर पर स्पष्ट शब्दों में कहा गया कि बैंकों में सुरक्षा इंतजाम बेहद खड़े होने चाहिए, इसका विशेष ध्यान रखा जाए। कोई भी महिला या पुरुष नकाब पहनकर बैंक या एटीएम में प्रवेश न करने पाए, या सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी प्रबंधन की होगी। कुछ स्थानों पर हुई घटनाओं को ध्यान में रखा गया है और इसी लिहाज से कहा गया है कि खास तौर पर ऐसे एटीएम रात्रि में बंद रखे जाएं जहां पर सुरक्षा गार्ड की व्यवस्था नहीं हो सकती है। इनका संचालन केवल दिन में ही किया जाए ताकि किसी प्रकार की अनहोनी की आशंका न रहे। पुलिस ने बैंकों का जायज लेने के साथ वहां पर सुरक्षा को लेकर किए गए प्रयासों को देखा। वहां पर इंस्टॉल किए गए सायरन के साथ-साथ हाई फ्रीक्वेंसी वाले सीसीटीवी कैमरे की स्थिति जानी गई। सुरक्षा ऑडिट को लेकर यह सब कोशिश पुलिस की ओर से की जा रही है। बैंक प्रबंधन से कहा गया कि वे सीसीटीवी कैमरा के रिकॉर्डर को अत्यंत सुरक्षित जगह पर रखें ताकि उसकी उपयोगिता बरकरार रहे। सुरक्षा के ऐसे सभी पहलुओं पर पुलिस की ओर से हाईलाइट करने के साथ बैंक प्रबंधन को निर्देशित किया गया है कि वित्तीय संस्थानों में जोखिम वाले काम होते हैं इसलिए सुरक्षा के मामले में किसी प्रकार का समझौता नहीं होना चाहिए।