पंचकुला नेशनल में दम दिखाएंगे कोरबा के 30 बैडमिंटन खिलाड़ी

46वीं इंडियन मास्टर्स नेशनल बैडमिंटन चौंपियनशिप में चयन
एकल व मिश्रिम युगल, मनीषी ने जीते दो स्वर्ण

कोरबा 29 फरवरी। बैडमिंटन एसोसिएशन आफ इंडिया (बीएआइ) की गाइडलाइन के अनुरूप कोरबा जिला बैडमिंटन एसोसिएशन के तत्वावधान में योनेक्स सनराइज 22वीं छत्तीसगढ़ राज्य मास्टर्स बैडमिंटन चौंपियनशिप का आयोजन किया गया।

एकलव्य स्पोर्ट्स एरिना में हुई प्रतियोगिता में प्रदेशभर से आए बैडमिंटन खिलाड़ियों ने स्टेट चौंपियन बनने जमकर मुकाबला किया। टाप-50 में जगह बनाने वाले विजेता व उपविजेता खिलाड़ी पंचकुला (हरियाणा) में अगले माह 16 से 23 मार्च के बीच होने वाली नेशनल स्पर्धा में छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व करेंगे। इनमें 35 प्लस से लेकर 70 वर्ष की आयु पार कर चुके 25 ईवेंट में कुल 50 खिलाड़ी हैं, जिसमें सर्वाधिक 30 खिलाड़ी कोरबा से भाग लेंगे। मेंस सिंगल्स 50 प्लस में भूषण उरांव विजेता व उपविजेता डॉ संजय अग्रवाल कोरबा रहे। मिक्स डबल्स 45 प्लस में उपविजेता मनीष कुमार व साजी नायर कोरबा, मेंस सिंगल्स 45 प्लस में विनर डीके पैकरा कोरबा, मिक्स्ड डबल्स 40 प्लस में विनर सोमेश सिंह लामा व मनीषी सिंह (सूरजपुर-कोरबा), उपविजेता राजेश कुमार ठाकुर व प्रिया राव (कोरबा-रायपुर), वुनेंस सिंगल्स 40 प्लस में कोरबा की मनीषी सिंह विजेता रही, जबकि कोरबा की ही खिलाड़ी अनीता सिंह उपविजेता रही।

जिला बैडमिंटन संघ कोरबा द्वारा आयोजित 22वीं राज्य स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता में 40 प्लस आयु वर्ग में रायपुर जिले की मनीषी सिंह ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए सिंगल्स मुकाबले में कोरबा की अनीता सिंह को 21-8, 21-8 से हराकर गोल्ड मेडल हासिल किया। वहीं मिक्स डबल्स के मुकाबले में सूरजपुर के साथी सोमेश सिंह लामा के साथ कोरबा की ही जोड़ी राजेश पाठक व साथी प्रिया राव को 21-17,22-20 हराकर गोल्ड मेडल हासिल किया। दो गोल्ड मेडल हासिल कर स्टेट विनर बनी मनीषी सिंह अब मार्च में होने वाली राष्ट्रीय स्पर्धा में प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगी।

समापन समारोह के मुख्य अतिथि रहे सीएमएचओ डा एसएन केशरी ने कहा कि खेल मस्तिष्क का विकस करता है। यह स्वस्थ्य जीवन का आधार है जो प्रत्येक व्यक्ति के लिए बहुत महत्वपूर्ण होता है। यहां जीत-हार मायने नहीं रखती। 60 या 70 वर्ष और उससे भी अधिक की आयु में खेलों से जुड़े रहना, प्रतिस्पर्धा की चुनौती स्वीकार कर पार्टिसिपेट करना ही अपने आप में जीत है, जो युवाओं के लिए प्रेरणा के बड़े उदाहरण पेश कर रहे हैं। विशिष्ट अतिथि रहे डिप्टी कलेक्टर सरोज महिलांगे ने कहा कि कोरबा जिला बैडमिंटन संघ के पदाधिकारियों की खेल को प्रोत्साहन देने प्रतियोगिताओं के आयोजन में निरंतर सहभागिता बनी रहती है, जो खेल के प्रति उनके समर्पण को प्रदर्शित करता है। मंच संचालन बृजेश तिवारी ने किया।

Spread the word