पेड़ पर लटका मिला शिवा की मां का शव, हत्याकांड की जांच अब हुई जटिल
कोरबा 25 फरवरी। ढेलवाडीह में रविवार को सुबह पेड़ पर एक महिला का शव लटका मिला। उसकी पहचान मालती चौहान के रूप में की गई। मालती की तलाश शिवा चौहान की हत्या के मामले में पुलिस कर रही थी, जिसका शव पिछले गुरुवार की सुबह सागौन प्लांटेशन के पास मिला था। मालती की मौत के साथ ही अब बालक की हत्या से जुड़ा हुआ मामला और उसकी जांच कुल मिलाकर पेचीदा हो गई है। फिलहाल महिला का शव पंचनामा के साथ पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।पुलिस की कई टीमें शिवा चौहान हत्याकांड को लेकर जांच में लगी हुई थी।
सिविल लाइन पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले नगर निगम के वार्ड क्रमांक 31 खरमोरा के अंतर्गत सागौन प्लांटेशन के पास ढाई वर्ष के बालक शिवा का शव मिला था। वह गणेश और मालती चौहान का पुत्र था जिसकी पुष्टि मामले के कुछ घंटे बाद हुई थी। मौत को संदिग्ध मानते हुए पुलिस ने 174 सीआरपीसी के अंतर्गत मर्ग और हत्या का प्रकरण दर्ज करते हुए इसकी जांच शुरू की। आसपास के सीसीटीवी चेक करने पर बुधवार के दिवस बच्चे को एक महिला के साथ जाते हुए देखा गया था जिसे मालती के रूप में आईडेंटिफाई किया गया। इस आधार पर कयास लगाया गया कि बच्चे की मौत के मामले में मालती की भी भूमिका हो सकती है। तब से पुलिस के अलावा आसपास के लोग यहां वहां उसकी खोजबीन कर रहे थे। इस कड़ी में शनिवार को दादर खुर्द क्षेत्र में लोगों के द्वारा जंगल झाडियां में अभियान चलाकर मालती चौहान की तलाश की गई लेकिन कोई जानकारी नहीं मिल सकी। इन सबके बीच रविवार सुबह देलवाड़ी इलाके में लोगों की नजर एक पेड़ पर गई जहां महिला का शव लटका हुआ था। इसे लेकर आशंका जताई गई की मृतका वही महिला हो सकती है जिसकी तलाश कुछ दिन से हो रही है।
कुछ देर में यहां काफी संख्या में लोगों की उपस्थिति दर्ज हुई और पुलिस को जानकारी देने के बाद महिला का शव फंदे से उतरवाया गया। इस दौरान महिला की पहचान मालती चौहान के रूप में कर ली गई।
सिविल लाइन पुलिस ने इस प्रकरण में संदिग्ध मौत के आधार पर मर्ग कायम किया है। लेकिन इसी के साथ पुलिस की चुनौतियां बढ़ गई है कि अब शिवा चौहान हत्याकांड की गुत्थी आखिर कैसे सुलझेगी। क्योंकि इस बारे में ना तो पहले कोई ठोस जानकारी हासिल हुई, और जिस पर संदेह जाहिर किया जा रहा था, वह भी इस दुनिया से चली गई। इन परिस्थितियों में जांच की दिशा क्या होगी, यह आगे पुलिस तय कर सकती है।