शिवा मर्डर मामला में नतीजे नहीं, जंगल में मालती अदृश्य, तलाश जारी

कोरबा 24 फरवरी। ढाई वर्ष के शिवा चौहान मर्डर केस में पुलिस ने अपराध दर्ज करने के साथ जांच जारी रखी है लेकिन नतीजे से दूर है। घटना के खुलासे के बाद से ही उसकी मां मालती अदृश्य है। जांच में सीसीटीवी फुटेज में वह बच्चे के साथ जाती दिख रही है। तीन दिन बाद भी उसका पता नहीं चला है। दादरखुर्द क्षेत्र के लोगों ने आज समूह में उसकी तलाश के लिए जंगल की खाक छानी। यह नजारा अपने आप में खास रहा।

सिविल लाइन थाना के अंतर्गत खरमोरा के सागौन प्लांटेशन में गुरुवार को शिवा चौहान का शव मिला था। क्षेत्र के लोगों ने उसे देखा, तब तक उसके बारे में जानकारी नहीं मिली थी कि वह कौन है और उसके साथ क्या हुआ। कुछ घंटे बाद लोगों की भीड़ जमा होने और खोजबीन की कड़ी में मृतक की शिनाख्त हो सकी। इसके साथ कई तरह की बातें सामने आई। पुलिस ने कई कोण से प्रकरण की जांच शुरू की है। पुलिस को अपनी जांच के अंतर्गत सीसीटीवी फुटेज प्राप्त हुआ जिसमें शिवा को उसकी मां मालती चौहान के साथ घटना स्थल के नजदीक के रास्ते पर जाते हुए देखा गया। दावा है कि यह वीडियो घटना से एक दिन पहले यानि बुधवार का है। इसलिए संदेह जा रहा है कि घटनाक्रम में कहीं न कहीं महिला की भूमिका हो सकती है। गुरुवार को मामले के सामने आने के बाद से पुलिस मालती चौहान को खोज रही है लेकिन वह कहीं भी नहीं मिली। सोशल मीडिया पर संबंधित जानकारी साझा की गई है और उसका पता बताने के लिए कहा गया है। दूसरी ओर अब क्षेत्र के लोगों ने मोर्चा खोल दिया है। बड़ी संख्या में लोगों ने घटना स्थल के आसपास के विभिन्न क्षेत्रों पर उसकी तलाश के लिए अभियान शुरू किया। जंगल के रास्ते पर भी उसकी खोज की गई। मंशा यह है कि वह किसी भी स्थिति में मिले तो सही ताकि शिवा चौहान के मर्डर की पहेली को सुलझाया जा सके।

Spread the word