राज्यपाल ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस और पितृमोक्ष के अवसर पर पौधरोपण किया

रायपुर। राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस और पितृमोक्ष अमावस्या के मौके पर छिंदवाड़ा जिले के अपने फॉर्म हाउस में पौधरोपण किया। उन्होंने आँवला, आम, सीताफल चकोतरा अनार पौधों का रोपण किया और प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के लंबी उम्र की कामना की। उल्लेखनीय है कि राज्यपाल का प्रकृति के प्रति विशेष अनुग्रह है और वे कहती हैं कि पेड़ पौधे का मानव जीवन में बड़ा महत्व है। वे हमें जीवन देते है। अतः प्रत्येक व्यक्ति को पौधरोपण करना चाहिए और उसका संरक्षण करना चाहिए। उल्लेखित है कि माननीय सुश्री अनुसुईया उइके जी राज्यपाल ने अपने फार्म हाउस पर अनेकों प्रजातियों के पौधें स्वंय लगाए हैं जो कि आज बडे हो गये हैं और वायु प्रदूषण को रोकने में सहायक हैं। इस अवसर पर उनके परिजन अमन, हिमांशु, राजेन्द्र मर्सकोले, रिशु, राज्यपाल के परिसहाय श्री त्रिलोक बंसल, निज सचिव श्री जितेंद्र सोलंकी। और गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

Spread the word