वाहनों की खदान में एन्ट्री नहीं होने से सड़कों पर लगी कतार

कोरबा 05 फरवरी। एसईसीएल की मंगा प्रोजेक्ट कुसमुंडा खदान में सर्वर खराब होने के कारण कोयला लदान के लिए भारी वाहनों की एन्ट्री नही हो सकी फलस्वरूप खदान के बाहर कोयालचल की सड़को पर वाहनो की लंबी कतार लग गई और जाम की स्थिति निर्मित होने से आने जाने वाले को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा कई वाहन व आमजन जिन्हे ड्यूटी जाना था, स्कूली बच्चे भी जाम में फंसे नजर आए स्कूल बस आगे नही बढने की दशा में बच्चे पैदल ही कई किलोमीटर चल कर स्कूल पहुंचे जाम कुसमुंडा थाना चौक से इमलीछापर चौक, शिव मंदिर चौेक कुचौना मोड़ तक लगी रही।

सड़को पर मेगा जाम की सूचना मिलने पर कुसमुंडा थाना प्रभारी मनीष नागर सुबह से दलबल सहित मौके पर पहुंचे और जाम को खुलवाने मशक्कत करने लगे । लेकिन इन पंक्तियो के लिखे जाने तक उन्हें सफसला नही मिल पायी है। और लोग मेगा जाम में फंसे हुए है। बताया जाता है कि रविवार की देर शाम से कुसमुंडा खदान में सर्वर खराब है। जो आज दोपहर तक नही बन पाया था । सर्वर खराब होने की वजह से कोयला लेने वाहनो की खदा न के भीतर एन्ट्री नही हो पा रही है। और वाहनों की कतार बढ़ती ही जा रही है।

Spread the word