डीजल लुटेरों को पकडने साइबर सेल ने लगाया कैम्प

कोरबा 30 जनवरी। जिले के पाली थानांतर्गत चौतमा मार्ग में पांच दिन पूर्व 250 लीटर डीजल ट्रक चालकों को रोककर लूट की वारदाता को अंजाम देने के बाद भाग निकले डीजल लुटेरों को पकडने के लिए क्राइम ब्रांच सह साइबर सेल की टीम ने चौतमा क्षेत्र में कैंप कर अपने मुखबिरों का जाल बिछाना शुरू कर दिया है।

जानकारी के अनुसार एसपी श्री शुक्ला के मार्गदर्शन एवं क्राइम ब्रांच के पर्यवेक्षण अधिकारी सह एएसपी अभिषेक वर्मा के निर्देशन में क्राइम ब्रांच प्रभारी अजय सोनवानी एवं प्रधान आरक्षक द्वय चंद्रशेखर पांडेय, गुनाराम सिन्हा तथा उनके मातहत स्टाफ ने चौतमा क्षेत्र में फरार हुए डीजल लुटेरों को पकडने के लिए लगातार कैम्प कर मुखबिरों को पूरे क्षेत्र में लगा दिया है। जिससे कि डीजल लुटेरों के गिरोह के सरगना तथा उनके मास्टर माइंड को पकडकर जिले में डीजल लूट की वारदातों पर अंकुश लगाया जा सके। ज्ञात रहे कि जिले के जनसंख्या के हिसाब से क्राइम ब्रांच सह साइबर सेल में एक दर्जन से भी कम का स्टाफ है इसके बावजूद भी साइबर सेल क्राइम बं्राच की टीम ने एक वर्ष के अंदर कईएक लूट व ब्लाइंड मर्डर के मामलों की गुत्थी सुलझाने में कामयाब रहा है। इसी को देखते हुए उपरोक्त अनसुलझे मामले की गुत्थी सुलझाने के लिए उसे लगा दिया गया है।

Spread the word