प्राण-प्रतिष्ठा कल, पूरा दिन रहेगा राममय
अनेक स्थानों पर होगा भोग वितरण के साथ भण्डारे का प्रबंध
कोरबा 21 जनवरी। अयोध्या में श्रीराम मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा की प्रतीक्षा जल्द पूर्ण हो रही है। इसके लिए हिन्दू समाज लंबे समय से प्रण-प्राण से जुटा हुआ था। यह अवसर नजदीक होने के साथ अन्य क्षेत्रों की तरह कोरबा नगर और जिले में अपूर्व उत्साह, उमंग बना हुआ है। 22 जनवरी को सुबह से रात्रि तक हर कहीं होने वाले आयोजन लोगों को श्रीराम से जोड़ेंगे। रात्रि को दीपोत्सव और आतिशबाजी से लोग इस बात को एहसास करायेंगे की एक और दीपावली पौष द्वादशी को भी है।देश के अलावा अनेक देशों तक श्रीराम के नये मंदिर में विराजित होने की खुशी छाई हुए है। पूरी गरिमा और अनुशासन के साथ इस दिन हिंदू समुदाय अनेक कार्यक्रम अपने स्तर पर करेगा। श्रीराम मंदिर तीर्थ क्षेत्र समारोह समिति के आव्हान पर कोरबा जिले में भी आयोजन होने है। इसके लिए सभी मंदिरों में सजावट की गई है।
सामाजिक संगठन भी अपने स्तर पर इस दिन को खास बनाने में लगे हुए है। मंदिरों के साथ-साथ गली मोहल्ले से लेकर चौराहों और खास जगहों पर विशेष साज-सज्जा की गई है। मंदिरों में आज से अखण्ड संकीर्तन प्रारंभ हो गया। इससे पहले ही शोभायात्रा, प्रभात फेरी, रैली जैसे कार्यक्रम करने के साथ जागरण की कोशिश की गई। बड़ी संख्या में लोगों की उपस्थिति ने इस बात संकेत दिया है कि प्राण-प्रतिष्ठा दिवस के दिन पूरा वातावरण कुल मिलाकर राममय होने वाला है। जिलें में मंदिरों को रोशनी से अदभूत रूप दिया गया है। त्यौहारों के बाद यह नया अवसर है जब देवालय नये रूप में नजर आ रहे है। मंदिर प्रबंधन समितियां काफी समय इस अवसर को लेकर तैयारी में जुटी थी। उन्हें इस बात की खुशी है कि समाज खुद होकर इस बार के आयोजन में लगा हुआ है और इस मौके को यादगार बनाने की कोई कसर बाकी नहीं छोडना चाहता।
कोरबा नगर में भगवान श्रीराम के प्राचीन रामजानकी मंदिर सीतामणी में प्रतिष्ठा दिवस को लेकर खास तैयारी की गई है। चूंकि मंदिर का संबंध रामायण काल से जोडकर देखा जा रहा है, इस नाते बीते कुछ दिनों से इस मंदिर के प्रति लोगों की रूचि में बढ़ोत्तरी हुई है। समिति ने बताया कि प्रतिष्ठा समारोह के दिन यहां सभी विग्रह का श्रृगांर किया जायेगा और अनुष्ठान भी संपन्न होंगे। राममंदिर बालकोनगर और कटघोरा के हनुमान गढ़ी में भी खास तैयारी की गई है।
कोरबा नगर के पुराना बस स्टेण्ड, सीतामणी, टीपी नगर, घण्टाघर, कोसाबाड़ी उपनगरीय क्षेत्र बालकोनगर, कुसमुण्डा, दीपका, बांकीमोंगरा, कटघोरा और अन्य स्थानों पर अयोध्या में प्राण-प्रतिष्ठा समारोह के लाईव प्रसारण की व्यवस्था पूर्वान्ह 11.30 से दोपहर 1 बजे तक की गई है। एलईडी प्रोजेक्टर पर इसकी व्यवस्था होगी। इसके अलावा जन सामान्य अपने स्तर पर भी प्रसारण देख सकेगा।
श्रीराम मंदिर के प्राण-प्रतिष्ठा दिवस पर कोरबा में अनेक स्थानों पर भोग वितरण के साथ भण्डारे का प्रबंध किया जा रहा है। राममंदिर सीतामणी,रामजानकी मंदिर बुधवारी बाजार, सर्वदेव मंदिर बस स्टेण्ड, हनुमान मंदिर एमपी नगर के अलावा अनेक व्यापारिक और सामाजिक संगठनों के द्वारा शहर और जिले भर में सैकड़ों स्थान पर 22 जनवरी को अपने सरोकार दिखाये जायेंगे। कोशिश है कि दोपहर 12 बजे से रात्रि तक यह कार्य जारी रहेंगे। भक्तों को इस दौरान सभी क्षेत्रों में पर्याप्त प्रसाद और भोजन मिलेगा।