नेशनल हाईवे के लिए मुक्त की जा रही कोथारी की जमीन
कोरबा 17 जनवरी। कोरबा से चांपा के बीच बनने वाले नेशनल हाईवे संख्या 49 बी का काम अब जोर पकड़ रहा है। प्रशासन के द्वारा संबंधित क्षेत्र की जमीन का अधिग्रहण कर लिया गया है। इस कड़ी में प्रभावित वर्ग को क्षतिपूर्ति देने के साथ अब जमीन मुक्त कराई जा रही है।
आज उरगा पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले कोथारी गांव में जमीन को मुक्त करने के लिए नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया की टीम ने प्रशासन के सहयोग से कार्रवाई की। दूसरे क्षेत्रों की तरह यहां भी सामान्य आपत्ति जताने वाले लोग सामने आए लेकिन हुआ कुछ नहीं। नियमों के अंतर्गत नेशनल हाईवे की टीम के द्वारा तकनीकी संसाधनों के साथ उन परिसंपत्तियों को मौके से हटाने की कार्रवाई की गई जो नियम के तहत प्रशासन के द्वारा अर्जित की गई है और इस बारे में संबंधितों को जानकारी दी गई है। थाना प्रभारी युवराज तिवारी ने बताया कि ऐसी सभी मामलों में प्रभावित पक्ष को मुआवजा का भुगतान नेशनल हाईवे अथॉरिटी की ओर से किया जा चुका है। ऐसी स्थिति में अपनी जमीन से हटना ही अंतिम विकल्प है। इसलिए बात लोगों की समझ में आ रही है और नवीन सडक के निर्माण को लेकर अपनी उसे जमीन को छोडने के लिए तैयार हो रहे हैं जो अर्जित हो चुकी है। इससे पहले बरपाली सहित कई गांव में भू अर्जन और मुआवजा के सर्वेक्षण को लेकर कई प्रकार के आरोप लोगों के द्वारा लगाए जा रहे थे जिनका प्रशासन के द्वारा समाधान किया गया और आगे की कार्रवाई की गई। याद रहे कोरबा चंपा नेशनल हाईवे के निर्माण के लिए भारत सरकार ने मध्य प्रदेश के दिलीप बिल्डकॉन को कांट्रैक्ट्स दिया है, जिसके द्वारा इस दिशा में आगे की कार्रवाई की जा रही है।