रंजिश पर दुकानदार और उसके भाई के साथ मारपीट, पुलिस ने नहीं लिखी रिपोर्ट
पीडित पक्ष ने पुलिस अधीक्षक से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की
कोरबा 27 दिसम्बर। बांकीमोंगरा क्षेत्र में एक दुकानदार और उसके भाई के साथ रात्रि को जमकर मारपीट कर सिर फोड़ दिया गया। घटना में दोनों व्यक्ति बुरी तरह से घायल हो गए। हैरानी की बात यह है कि पीडित पक्ष जब रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए पुलिस थाना पहुंचा तो वहां उन्हें राहत नहीं मिली बल्कि दूसरे पक्ष को जबरिया महत्व दिया गया। पुलिस के इस व्यवहार को लेकर पीडित पक्ष ने पुलिस अधीक्षक के पास शिकायत करते हुए कार्रवाई की मांग की है।
बांकीमोंगरा के मुख्य चौराहे पर रात्रि को यह घटना हुई। आसपास के सीसीटीवी कैमरे में इसकी तस्वीरें कैद हुई है जिनमें मारपीट के नजारे को देखकर समझा जा सकता है कि उदय चित्रकार और उसके भाई की किस प्रकार से घेराबंदी की गई और उन्हें यहां से वहां दौड़ाते हुए मारा-पीटा गया। सूत्रों के अनुसार उदय मुख्य मार्ग पर दुकान का संचालन करता है। उसका भाई भी इसमें सहयोगी है। बताया गया कि जमीन से जुड़े एक विवाद को लेकर दुकान संचालक का अपने चाचा और उसके बेटों से तनातनी है। इसी बात को लेकर रात्रि को विवाद की स्थिति निर्मित हुई। कहा जा रहा है कि चाचा और उसके बेटों ने अनावश्यक बहसबाजी करने के साथ उत्पात शुरू किया। बाद में मारपीट शुरू कर दी गई। इस दौरान कई घातक चीजों का इस्तेमाल किया गया जिससे उदय और उसके भाई के सिर से खून निकलने लगा। लगभग बेहोशी की स्थिति में उन्होंने पुलिस थाना पहुंचकर इस मामले की जानकारी देनी चाही। आरोप है कि थाना प्रभारी ने उन्हें अनदेखा करते हुए मारपीट करने वालों को प्राथमिकता दी और उनकी ओर से रिपोर्ट लिख ली। पुलिस के रवैये से परेशान और आक्रोशित चित्रकार ने पुलिस अधीक्षक के पास पहुंचकर इस मामले की शिकायत की। वह चाहता है कि मारपीट करने वालों पर कठोर कार्रवाई करने के साथ गैर जिम्मेदार पुलिस पर भी एक्शन हो।