कोरबा 28 दिसम्बर। स्थानीय विद्युत गृह स्कूल मैदान में आयोजित छत्तीसगढ़ स्टेट चौम्पियनशिप बाल बैडमिंटन प्रतियोगिता बालक-बालिका का समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह शहर विधायक एवं केबिनेट मंत्री लखनलाल देवांगन के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ।

इस अवसर पर बाल बैडमिंटन संघ के प्रदेश सचिव वाई राजाराव, जिलाध्यक्ष समीर अग्रवाल, सचिव जी.राजेश, जिला ओलंपिक संघ के सचिव सुरेश क्रिस्टोफर, कोषाध्यक्ष सुशील गर्ग, पार्षद नारायण महंत, अब्दुल रहमान, नरेंद्र देवांगन, प्रफुल्ल तिवारी, नरेंद्र पाटनवार, राधे यादव, निकेश ठाकुर, चंदन सिंह, पुनीराम साहू सहित स्कूल के प्राचार्य श्री रात्रे उपस्थित थे। प्रतियोगिता 25 दिसंबर से प्रारंभ होकर 27 तक चली। इस दौरान प्रदेश के विभिन्न जिलों से आए खिलाडियों ने अपनी खेल कौशल का प्रदर्शन किया।

Spread the word