शराबखोरी के मामले में रात को पार्टी कर रहे 8 लोग हुए गिरफ्तार

कोरबा 28 दिसम्बर। अंग्रेजी नववर्ष की आड़ में शराबखोरी करने वाला वर्ग अति उत्साह का प्रदर्शन न कर सके, इसके लिए पुलिस अभी से एक्शन मोड में है। वरिष्ठ अधिकारी ने सभी अवैध मामलों की रोकथाम करने के लिए थाना और चौकी प्रभारियों को निर्देश दे रखे हैं। इस पर अमल शुरू हो गया है। कोतवाली पुलिस ने सख्ती दिखाने के साथ 8 लोगों को गिरफ्तार कर लिया। ये सभी मध्य रात्रि को शराबखोरी करने के साथ इलाके का माहौल खराब कर रहे थे।

कोतवाली थानांतर्गत पुरानी बस्ती में पुलिस पार्टी ने कोतवाली प्रभारी अभिनवकांत सिंह के मार्गदर्शन में यह कार्रवाई की। पुलिस के पास सूचना मिली थी कि पुरानी बस्ती के एक हिस्से में शराबखोरी की जा रही है। मौके पर काफी लोग जमा हैं जो सार्वजनिक जगह पर शराब पीने के साथ नौटंकी कर रहे हैं। एक तो मसला रात का था और विषय था शराब पीने का, इसलिए पुलिस ने इस पर गंभीरता दिखाई। आनन-फानन में कोतवाली थाना की एक टीम को उस क्षेत्र के लिए रवाना किया गया। पुलिस पार्टी देखकर दंग रह गई कि यहां बेखौफ तरीके से शराब के साथ लोग मौजूद हैं। पुलिस ने यहां से 8 लोगों को गिरफ्तार किया। मौके से शराब और अन्य चीजें जब्त की गई।

कोतवाली टीआई अभिनवकांत सिंह ने बताया कि सार्वजनिक स्थान पर शराबखोरी कर समस्या पैदा करने वाले लोगों पर आबकारी एक्ट की धारा 36 के अंतर्गत प्रकरण दर्ज किया गया है। पुलिस ने आज आरोपियों को कोर्ट में पेश करने के लिए पेपर वर्क किया। आने वाले दिनों में भी पुलिस की ओर से इस प्रकार की कार्रवाई करने की मानसिकता बनाई गई है। संबंधित क्षेत्रों में जहां से भी इस तरह की सूचना प्राप्त होगी, उस पर तुरंत कदम उठाने और एक्शन लेने के लिए पार्टियां भेजी जाएंगी। इस तरह के प्रयासों से अराजकता का पैमाना कुछ नियंत्रित हो सकेगा और फालतू चीजों में पड़े रहने वाले वर्ग को पूरा भरोसा होगा कि अवांछित गतिविधियों पर पुलिस को जानकारी देने वाला वर्ग हर कहीं सक्रिय है। ऐसे मामलों में प्रभावी कार्रवाई करने और आरोपियों को कड़ा सबक सिखाने की तैयारी की गई है।

Spread the word