तीन कार व दो स्कूटी को ठोकर मारकर पेड़ से भिड़ी स्वीफ्ट, एक घायल

कोरबा 18 दिसम्बर। कटघोरा मार्ग पर जमनीपाली के एनटीपीसी गेट से पहले हुए हादसे में 5 वाहन क्षतिग्रस्त हो गए जबकि एक व्यक्ति घायल हो गया। दुर्घटना को अंजाम देने वाली स्वीफ्ट कार बाद में सडक के किनारे लगे पेड़ से जा भिड़ी। पुलिस ने क्रेन की मदद से कार को हटाने की कार्रवाई की। पीडि़त को अस्पताल भेजा गया है। इस मामले में चालक को गिरफ्तार करने के साथ अगली कार्रवाई की जा रही है।

जानकारी के अनुसार कोरबा-दर्री मुख्य मार्ग पर जमनीपाली में यह दुर्घटना सोमवार को सुबह हुई। फोरलेन रास्ते पर भवानी बाजार के सामने स्वीफ्ट कार संख्या यूपी-16एक्यू-9247 ने बारी-बारी से 5 गाडियों को अपनी चपेट में लिया। उत्तरप्रदेश के नोएडा जिले में पंजीकृत उक्त कार के चालक ने लापरवाही का परिचय देते हुए तीन कार और दो स्कूटी को टक्कर मारी। इस घटना में स्कूटी सवार एक व्यक्ति घायल हो गया। सुबह हुए हादसे के दौरान रास्ते पर आवाजाही सामान्य रूप से थी। आसपास का बाजार भी खुला हुआ था। काफी तेजी से हुए घटनाक्रम ने लोगों को सख्ते में डालने के साथ सतर्क किया। उन्होंने मौके पर उपस्थिति दर्ज कराने के साथ सुध ली। इसके साथ पुलिस को जानकारी दी। जिसके बाद दुर्घटना में घायल स्कूटी सवार को फौरन अस्पताल भिजवाने की कार्रवाई की गई। संयोग यह रहा कि चार अन्य गाडियां जो स्वीफ्ट की चपेट में आई, उससे संबंधित लोगों को कोई खास चोट नहीं आई। दर्री थाना प्रभारी ने बताया कि दुर्घटनाकारित करने वाले वाहन को मौके से हटवाने की कार्रवाई की गई है जो इस दौरान पेड़ से जा टकराई थी। उसके चालक को यातायात नियमों से खिलवाड़ करने और लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाने के मामले में गिरफ्तार किया गया है। इस रास्ते पर नवनिर्माण के बाद वाहनों की गति पर लगाम नहीं होने की शिकायतें काफी समय से आती रही है।

Spread the word