लॉन टेनिस प्रतियोगिता को सफल बनाने व्यापक तैयारी
कोरबा 15 दिसम्बर। एसईसीएल कोरबा पूर्व में लॉन टेनिस प्रतियोगिता का आयोजन 20 दिसंबर से किया जाएगा। जिसकी तैयारी एसईसीएल प्रबंधन ने शुरू कर दी है। जेसीसी सदस्यों की बैठक भी बुलाई गई।
इस बैठक में दीपेश मिश्रा, धर्मा राव, मोहन प्रधान, अनूप सरकार, अशोक सूर्यवंशी, ए.विश्वास, सुरेंद्र मिश्रा, संदीप राय शामिल हुए। इन सदस्यों ने प्रतियोगिता को लेकर कई सुझाव दिए। ज्ञातव्य है कि पूरे एसईसीएल क्षेत्र में खेलों का आयोजन किया जा रहा है। हर एरिया को अलग-अलग जिम्मेदारी दी गई है। लॉन टेनिस प्रतियोगिता के लिए वेलफेयर कमेटी की बैठक भी बुलाई गई जिसमें सुभाष सिंह, एस.मूर्ति, राजेश साहू, गौतम चटर्जी ने भी अपने-अपने सुझाव दिए।