फार्मासिस्ट को डाक्टर ने जड़ा थप्पड़, विभागीय कार्रवाई की मांग
कोरबा 13 दिसम्बर। सरकारी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कार्यरत आयुष फार्मासिस्ट ने यहां पदस्थ डाक्टर पर थप्पड़ मारने का आरोप लगाया है। टेबल को हटाने के लिए दोनों के बीच विवाद शुरू हुआ। फार्मसिस्ट ने डाक्टर पर विभागीय कार्रवाई की मांग की है। जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने जांच की जिम्मेदारी खंड चिकत्सा अधिकारी को सौंपी है।
कोरबा विकासखंड के ग्राम कोरकोमा में संचालित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ आयुष फार्मासिस्ट सखाराम पैकरा 11 बजे ड्यूटी कर रहे थे। इसी दौरान अस्पताल में पदस्थ डा. एमएल भारिया भी पहुंचे। उन्होंने हाल में जाकर देखा तो एक टेबल रखा मिला, जिसे एक दिन पहले कर्मचारियों की बैठक के लिए बाहर निकाला गया था। डाक्टर ने फार्मासिस्ट से टेबल कमरे में रखने कहा। फार्मासिस्ट पैकरा ने टेबल वजनी होने के कारण भृत्य के आने पर अंदर कर देने की बात कही। इस बात को लेकर दोनों के बीच विवाद शुरू हो गया। सखाराम ने अपने सहकर्मियों को बताया कि मामूली सी बात पर डाक्टर ने उसकी पिटाई कर दी। इस बात की जानकारी होने पर कर्मचारी आक्रोशित हो गए और सभी काम छोड़ अस्पताल के बाहर आ गए। काम बंद कर देने से अस्पताल से मरीज बिना इलाज के वापस लौटने लगे। सीएमएचओ डा. एसएन केसरी ने तत्काल जांच के लिए कोरबा बीएमओ डा. दीपक राज व दो अन्य चिकित्सकों को कोरकोमा भेजा। बीएमओ डा. राज ने दोनों पक्षों से जानकारी ने ली।
इस दौरान डा. भारिया ने मारपीट से इंकार कर दिया। वहीं फार्मासिस्ट ने मारपीट का आरोप लगाया। बीएमओ और उनकी टीम ने दोनों पक्ष के अलावा अन्य कर्मचारियों का बयान दर्ज किया है। बीएमओ डा. राज का कहना है कि जांच उपरांत प्रतिवेदन मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को भेजा जाएगा। मामले में दोषी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इस पूरे मामले में मेडिकल आफिसर डा. एमएल भारिया का कहना है कि सीएमएचओ और बीएओ के निर्देश पर कायाकल्प योजना की तैयारी की जा रही है। जिसे देखते हुए विभिन्न् कार्य कराए जा रहे हैं। मैने टेबल हटाने के लिए कहा तो फार्मासिस्ट ने उतावला पन दिखाते हुए इंकार कर दिया। उसने कायाकल्प के लिए निरीक्षण संबंधी बात कहे जाने पर भी कोई मतलब नहीं होने की बात कही। उसने गाली गलौच करते हुए मारपीट की कोशिश की। इस दौरान बचाव के प्रयास करते समय गिर गया। मैनें उससे मारपीट नहीं की है।
इससे पहले जिला मेडिकल कालेज अस्पताल में में पदस्थ डाक्टर ने मितानिन पर थप्पड़ जड़ने का आरोप लगाते हुए थाने में एफआइआर दर्ज कराया है। दरअसल कक्ष में प्रसव कराने के दौरान मितानिन मोबाइल से वीडियोे बना रही थी। डाक्टर के मना करने पर मितानिन ने आवेश में आकर डाक्टर को थप्पड़ मार दिया। अभी तक मितानिन पर कार्रवाई नहीं की गई है। इस पर आपत्ति जताते हुए अस्पताल के डाक्टर काली पट्टी लगाकर काम कर रहे हैं।