किक बाक्सिंग खिलाडियों ने किया सशक्त प्रदर्शन

कोरबा 10 दिसम्बर। सरकार की खेल नीति और खिलाडियों के समर्पण का असर कहना होगा कि वर्ष 2023 में कोरबा समेत प्रदेश के किक बाक्सिंग खिलाडियों ने अलग-अलग स्तर पर अपना सशक्त प्रदर्शन किया, बेहतर क्षमता दिखाई और उम्मीद से कहीं ज्यादा मेडल जीतने में सफलता प्राप्त की।

छत्तीसगढ़ किक बाक्सिंग एसोसिएशन के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष तारकेश मिश्रा ने बताया कि ओलंपिक में मान्यता प्राप्त होने के साथ न केवल किक बाक्सिंग बल्कि अन्य खेलों के प्रति रूचि रखने वाले खिलाडियों का मनोबल बढ़ा। उन्होंने स्थानीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में शानदार प्रदर्शन किया। कोरबा जिले के खिलाडियों न केवल अपना प्रदर्शन परिष्कृत किया बल्कि अलग-अलग स्तर पर प्रतियोगिता को क्वालीफाई करने के साथ अनेक पुरस्कार जीते। मिश्रा ने बताया कि राष्ट्रीय और ओपन नेशनल में भी प्रदेश के खिलाडियों ने अपनी हिस्सेदारी को मजबूत करने के साथ सफलता हासिल की। हमारे पास अच्छे कोच हैं जो संसाधनों के साथ खिलाडियों को लगातार मार्गदर्शन देने में जुटे हुए हैं।

कार्यकारी अध्यक्ष ने बताया कि सरकार के द्वारा खेल नीति में कई प्रकार के परिवर्तन किये गए हैं जो खेलों को बढ़ावा देने वाले हैं। निश्चित रूप से इसका लाभ खिलाडियों को ही मिल रहा है। उन्होंने उम्मीद जताई है कि छत्तीसगढ़ की नई सरकार कुछ और नयापन खेल के क्षेत्र में लाएगी जिससे कि प्रदेश की संभावनाओं को अपेक्षाकृत ज्यादा मजबूती मिल सके।

Spread the word