दबोचा गया कट्टा लहरा रहा आरोपी
कोरबा 06 दिसम्बर। शहर के इंदिरानगर दुरपा रोड में आये दिन मोहल्ले वालों एवं अपने मां-बाप को परेशान करने वाले तथा गत रात्रि धारदार हथियार कत्ता लहराते हुए दहशद गर्द नशेड़ी युवक को गत रात्रि शिकायतकर्ताओं के समूह के आवेदन पर शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए सिटी कोतवाली पुलिस ने घेराबंदी कर धर दबोचा।
जानकारी के अनुसार सिटी कोतवाली क्षेत्रांतर्गत इंदिरा नगर दुरपा रोड निवासी युवक शशी मांझरे उम्र 29 पिता सुलसायी मांझरे घर में कोई काम नहीं करता था, गलत संगत के कारण वह नशे का आदी हो गया था, जिसके कारण नशे के लिए वह घर में आये दिन उधम मचाते रहते था। परिवार के सदस्यों द्वारा खर्चे नहीं देने पर उन्हें परेशान करता था। देखते ही देखते उसने अब पूरे मोहल्ले वालों को भी धमकी-चमकी देकर उनका भयादोहन करने लगा था। जिसके कारण उसके माता-पिता एवं इंदिरा नगर दुरपा रोड के ज्यादातर लोग उससे परेशान हो गए थे। लेकिन उसके झगड़ालू स्वभाव एवं नशे में आये दिन मारपीट किये जाने के भय से कोई उसकी शिकायत पुलिस थाने में नहीं कर पाता था।
बताया जाता है कि गत रात्रि उसने धारदार कत्ता हाथ में लहराते हुए पूरे इंदिरा नगर मोहल्ले में दहशत का ऐसा माहौल पैदा किया कि मोहल्ले वाले सहित उसके माता-पिता भी परेशान हो गए। कई एक लोग तो उसके भय से अपने घरों में दुबक गए। क्योंकि उन्हें डर था कि कब धारदार कत्ता से वह उनके या उनके बच्चों पर हमला बोल दे। अंततरू विवश होकर उसके माता-पिता खुद मोहल्ले वालों को एकत्रित कर सिटी कोतवाली उन्हें लेकर पहुंचे। यहां एक साथ काफी मात्रा में इंदिरा नगर से पहुंचे। पुरूष महिलाओं एवं बच्चों को देखकर कोतवाली स्टाफ भी चौक गया। जिसके बाद वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों से मार्गदर्शन लेकर थाने का कार्यवाहक प्रभारी बतौर काम संभाल रहे एएसआई अजय सिंह ठाकुर ने अपने हमराह एएसआई सेमसन मिंज, आरक्षक चंद्रकांत गुप्ता, रामधन पटेल, सुनील राजपूत, तिरेन्द्र सोनी के साथ इंदिरा नगर पहुंचकर घेराबंदी कर आरोपी को धर दबोचा। आरोपी के विरूद्ध 25-27 आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही कर उसे रिमांड पर कोरबा न्यायालय पेश किया जा रहा है।