आरक्षी केंद्र के पास मंदिर का ताला तोड़ा चोरों ने

कोरबा 30 नवम्बर। चोर.उच्चक्कों का मनोबल लगातार मजबूत हो रहा है। उनके खौफ से जन सामान्य परेशान है। कटघोरा में आरक्षी केंद्र से कुछ दूरी पर स्थित राधा.कृष्ण मंदिर का ताला तोडकर चोरों ने दानपेटी पार कर दी और आभूषण को नुकसान पहुंचाया। इस मामले में पुलिस के हाथ फिलहाल खाली है।

जिले के सबसे बड़े कस्बे कटघोरा में चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया। पिछली रात वार्ड नं 4 बाजार मोहल्ला स्थित राधाकृष्ण मंदिर में चोरों ने धावा बोलते हुए मंदिर का ताला तोडकर मंदिर में रखे दानपेटी को उठा ले गएए चोरों ने राधा कृष्ण मंदिर की मूर्ती में लगे मुकुट को भी तोड़ दिया साथ ही चढ़ावा में चढ़े पैसों को चुरा ले गए और मंदिर में रखे सामान को अस्त व्यस्त कर दिया। जब मंगलवार की सुबह लोग राधाकृष्ण मंदिर पूजा करने पहुंचे तो देखा कि मंदिर का ताला टूटा हुआ है और मंदिर में रखा सामान अस्त व्यस्त पड़ा मिला है। साथ ही मंगलवार को ही वार्ड 10 पुरानी बस्ती में चोरों ने रात में चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। पुरानी बस्ती निवासी अविनाश कुमार वाट ने कटघोरा थाना में चोरी की घटना की लिखित शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि उनके घर पर रखे 21 फिट लोहे के पाइप को चोरों ने चोरी कर लिया है। उन्होंने बताया कि चोर स्थानीय निवासी मोहित गोंड़ पिता सुभाष गोंड है। इसके पूर्व भी इसने घर से दो सायकिल की चोरी की घटना को अंजाम दे चुका है। मोहित से जब सुबह पूछा तो कहा लाकर पाइप देता हूँ इतना कहकर वो मौके से फरार हो गया। पुलिस में इसकी शिकायत की गई है।

कटघोरा नगर में आय दिन चोरी की वारदात होने से लोगों में पुलिस की सक्रियता को लेकर सवाल उठाने लगे हैं। लोगों का कहना है कि कटघोरा पुलिस इस समय बिल्कुल निष्क्रिय नजर आ रही है। रात्रि गस्त पर भी उन्होंने सवाल उठाते हुए बताया कि रात्रि गस्त में ढिलाई होने से इस तरह की वारदात सामने आ रही है। कटघोरा पुलिस ने शहर में रात्रि गश्त के लिए कांस्टेबल व डायल 112 की टीम नियुक्त कर रखे हैं। इसके अलावा संदिग्ध व्यक्तियोंए आपराधिक वारदातों व चोरी.लूट सहित अन्य अपराधों पर नजर रखने के लिए सादा कपड़ों में भी पुलिस निगरानी रखती है। ऐसे में घटनाएं होना कहीं न कहीं तंत्र की विफलता की तरफ इशारा करती है।

Spread the word