हमर छत्तीसगढ़ @ आसिफ़ इक़बाल
❤️❤️छत्तीसगढ़ में किसका होगा “राज-तिलक”,,,!!
हमर छत्तीसगढ़ में दो चरणों पर 90 सीटों के लिए राज्य विधानसभा के चुनाव बेहद शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न होकर प्रकिया अब “मतगणना” की ओर आ गई है,जो 03 दिसम्बर 2023 की होने वाली है।समूचे राज्य में आशा, भरोसा, कयास, दावों-प्रतिदावों, अफवाहों, मत-मतांतर और चोरी-छिपे सट्टे का बाज़ार इसलिए गहमा गहमी और गर्मागर्मी का बना हुआ है,सिर्फ इसलिए कि “किसका होगा राजतिलक”?
चुनावी मैदान में प्रत्यक्ष तौर पर राजनीतिक लड़ाई कांग्रेस व भाजपा के बीच सीधी है परंतु बागी, निर्दलीय, बसपा, माकपा, आम आदमी पार्टी, गोंडवाना व भारतीय सर्व जन हिताय समाज पार्टी के उम्मीदवारों को कमतर आंका नहीं जाना चाहिए क्योंकि ये जीत का शिखर छू सकते हैं,वहीं दिग्गजों की पराजय का ठोस कारण भी बन सकते हैं।कहने का आशय यह है कि चुनाव लड़ने वाले प्रत्येक उम्मीदवार स्वयं को चुनाव-परिणाम आने से पहले कभी पराजित नहीं मानता है।इसके बावजूद,यह सार्वभौम सत्य है कि छतीसगढ़ में सिर्फ 90 को ही विजयी होने का प्रमाणपत्र मिलेगा।जिसके साथ सर्वाधिक विजय प्रमाणधारी होकर विधायक होंगे,उन्हीं को सरकार बनाने का अधिकार होगा अर्थात “हमर छत्तीसगढ़” की जनता ही राजतिलक करेगी।छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन पदाधिकारी डॉ रीना बाबा साहेब कंगाले ने मतगणना की तैयारियों को “दिशा” और ईवीएम मशीनें “दशा” तय कर ही देंगी,,बस,,,!इंतज़ार करिए,,,।
❤️❤️छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में भाजपा-कांग्रेस की नगदी घोषणाओं ने लुभाया,,,,,
हमर छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव में 90 सीटों के मतदान में भाजपा-कांग्रेस की नगदी की घोषणाओं ने महिला मतदाताओं को सर्वाधिक लुभाया है।दो चरणों में हुए मतदान में कुल 1 करोड़ 55 लाख 61 हज़ार 460 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है, जिसमें से 78 लाख 12 हज़ार 631 महिला मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया,जबकि पुरुष मतदाताओं की कुल 77 लाख 48 हज़ार 612 की भागीदारी रही।वैसे भी छत्तीसगढ़ में महिका मतदाताओं की संख्या अधिक ही रही है।गौरतलब है कि इस चुनाव में 59 फीसदी सीटों पर महिलाओं का वर्चस्व रहा है।इसी तरह 53 सीटें ऐसी हैं,जिनमें महिला मतदाताओं की संख्या पुरुषों से ज़्यादा हैं,23 सीटें आदिवासी वर्ग के लिए आरक्षित है,2 सीटें एससी वर्ग के लिए रिजर्व है जबकि 28 सीटे सामान्य वर्ग की हैं।गौरतलब है कि भाजपा की महतारी वंदन योजना में कहा गया था कि उनकी सरकार बनी तो 12 हज़ार रुपए हर साल देगी और इसके अगले दिन कांग्रेस ने कहा कि उनकी सरकार बनती है हर महिला को वार्षिक 15 हज़ार रुपए देगी।
❤️❤️झीरम घाटी कांड में राजनीतिक-षड़यंत्र की जांच अब छत्तीसगढ़ पुलिस करेगी,,,,
हमर छत्तीसगढ़ में 13 मई 2013 को झीरम घाटी से परिवर्तन-यात्रा के नाम पर निकले कांग्रेस नेताओं के काफिले पर खूनी नक्सली वारदात घटित हुई थी,जिसमें कांग्रेस के 32 शीर्ष नेताओं की शहादत हुई थी।झीरम घाटी-कांड की जांच लंबित है।उस पर “एनआईए” ने एक याचिका सुप्रीम कोर्ट में दायर कर रखी थी।ग़ौरतलब है कि झीरम घाटी कांड की जांच एनआईए कर रही थी,जिस पर राजनांदगांव के विधायक उदय मुदलियार की शहादत जांच के मुद्दे पर उनके पुत्र जितेंद्र मुदलियार ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका देकर कहा कि एनआईए ने झीरम षड्यंत्र की वृहद जांच नहीं की है,इसलिए छत्तीसगढ़ राज्य पुलिस को जांच की अनुमति दी जाए।एनआईए की याचिका को सुप्रीम कोर्ट ने खारिज करते हुए राज्य पुलिस को जांच की अनुमति दी ।दरअसल, झीरम घाटी कांड की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया था।दूसरी ओर,एनआईए ने जांच के दस्तावेज देने का आग्रह किया लेकिन उसने दस्तावेज़ वापस देने से इनकार कर दिया।छत्तीसगढ़ के बस्तर में मई 2013 में झीरम खूनी वारदात के मामले में सुप्रीम कोर्ट से एनआईए को बड़ा झटका लगा है।छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने टिव्ट कर कहा है कि “सुप्रीम कोर्ट का फैसला छत्तीसगढ़ के लिए न्याय का दरवाजा खोलने जैसा है।झीरम कांड नई खूनी वारदात लोकतंत्र का सबसे बड़ा राजनीतिक हत्याकांड था।अब राज्य पुलिस इसकी जांच करेगी इससे यह भी साफ हो जाएगा कि किसने किसके साथ मिलकर क्या षड्यंत्र किया था,,?
❤️❤️ईब नदी पर बनती 206 कि मी की चौथी रेल लाइन,,
हमर छत्तीसगढ़ में ईब नदी पर बिलासपुर और ओडिसा के झारसुगड़ा के बीच 206 किलोमीटर लंबी चौथी रेल लाइन का वृहत पैमाने पर निर्माण कार्य चल रहा है।इस चौथी रेल लाइन का निर्माण 2100 करोड़ रुपए की लागत से हो रहा है।गौरतलब है कि इस चौथी रेल लाइन पर 100 किलोमीटर का काम पूरा किया जा चुका है।इस परियोजना के पूरी होने के बाद इस रेलखंड में रेल परिचालन में गतिशीलता आएगी।
🩷🩷इतिहास में सबसे तेज़ 100 मिलियन टन कोयला-उत्पादन,,,
हमर छत्तीसगढ़ में “एसईसीएल” ने इतिहास में सबसे तेज़ कोयला उत्पादन कर 100 मिलियन टन का रिकार्ड बनाया है।एसईसीएल ने पिछले वर्ष की तुलना में 32 दिन पहले ही कोयला उउत्पादन का आंकड़ा पार कर लिया है।इस उपलब्धि में कम्पनी की मेगा परियोजनाओं ने महत्वपूर्ण योगदान दिया है।इसमें कम्पनी की गेवरा, दीपिका, कुसमुंडा खदानों ने करीब 71 प्रतिशत का योगदान दिया है।कम्पनी ने रिकार्ड उत्पादन के साथ ही 100 मिलियन टन कोयला का डिस्पैच भी दर्ज कर लिया है।इस वर्ष कम्पनी 197 मिलियन टन के कोयला उत्पादन का लक्ष्य दिया है।
❤️❤️रायपुर में भारत-ऑस्ट्रेलिया के टी-20 मैच 1दिसम्बर को,,,,
हमर छत्तीसगढ़ के शहीद वीर नारायणसिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज़ का एक टी-20 मैच 1 दिसम्बर को खेले जाने की अनुमति रायपुर ज़िला प्रशासन से मिलने के बाद छत्तीसगढ़ क्रिकेट एसोसिएशन ने मैच की तैयारियां शुरू कर दी गई है।गौरतलब है कि पहले यह मैच नागपुर में प्रस्तावित था,लेकिन कुछ कारणवश मैच रायपुर को एलाट हो गया।इस टी-20 मैच के आयोजन से क्रिकेटप्रेमियों में खुशी की लहर देखी जा रही है।वर्ल्डकप क्रिकेट के फाइनल में भारत ऑस्ट्रेलिया से हार गया था। अब ऑस्ट्रेलिया के साथ टी-20 मैचों की सीरीज़ का एक मैच रायपुर में होने से दोनों टीमों के दिग्गज खिलाड़ियों के बीच टक्कर का जीवंत मैच देखना आसान होगा।इस टी-20 मैच के लिए टिकट-दरें जल्द घोषित होने वाली है।
❤️❤️मध्यप्रदेश में सिवनी ज़िला के शहर सिवनी के चर्चित युवा शायर मिन्हाज कुरैशी फरमाते हैं,, //”कर के वादा हम मुकरते नहीं,, तुम किसी दिन आज़मा कर देखना”//❤️❤️
हमर छत्तीसगढ़ @ आसिफ़ इक़बाल, सम्पर्क- 094252 02561