सीबीएसई नेशनल बॉक्सिंग प्रतियोगिता कोरबा की सोनिया शर्मा ने जीता कांस्य
अनु शर्मा ने भी किया उत्कृष्ट प्रदर्शन
निर्मला स्कूल में अध्ययनरत तथा सीएमए किकबाक्सिंग एकेडमी अभ्यासरत खिलाड़ियों ने दिखाया दम
कोरबा। सी.बी.एस.ई स्कूली खेलो के अंर्तगत 17 से 19 नवंबर तक सीबीएसई नेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप का आयोजन एस डी सीनियर सेकेंडरी स्कूल महेंद्रगढ़ हरियाणा में आयोजित किया गया। उक्त प्रतियोगिता में देश भर के सी बी एस सी बोर्ड से मान्यता प्राप्त विद्यालयों के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। कोरबा के सीएमए किकबाक्सिंग एकेडमी में अभ्यासरत तथा निर्मला स्कुल कोरबा में अध्ययनरत सोनिया शर्मा एवं अनु शर्मा ने इस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। सोनिया ने हरियाणा की बॉक्सर को पछाड़ते हुए ब्रॉन्ज़ मेडल पर किया कब्ज़ा. इनका चयन पूर्व इंटरनेशनल स्कूल दुर्गापुर द्वारा 10 अक्टूबर से 13 अक्टूबर 2023 तक दुर्गापुर पश्चिम बंगाल में संपन्न जोनल चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने के आधार पर हुआ था।
सीएमए किकबाक्सिंग एकेडमी के प्रमुख प्रशिक्षक तारकेश मिश्रा ने बताया कि उक्त प्रतियोगिता में शामिल होने वाले खिलाड़ियों ने पहले भी किकबाक्सिंग एवं विभिन्न मार्शल आर्ट की राज्य एवं राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भाग लेकर पदक जीता है। इसी तारतम्य में उनकी तैयारी सी बी एस ई गेम्स के लिए भी कराई जा रही थी। अनु शर्मा ने भी उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। अनु शर्मा एवं सोनिया शर्मा ट्रास्पोर्टर श्री सतीश शर्मा की सुपुत्री हैं ।
सभी खिलाड़ियों को उनके विद्यालय की प्राचार्या शानी मेरी एवं विद्यालय परिवार का भरपूर सहयोग मिला, जिसके कारण वे इस प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन किए।
खिलाड़ियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन पर सी एम ए – छत्तीसगढ़ मार्शल आर्ट एवं किकबाक्सिंग एकेडमी के संस्थापक तारकेश मिश्रा, विद्यालय की प्राचार्या शानी मेरी, कोरबा जिला ओलंपिक एसोसिएशन के अध्यक्ष नौशाद खान, सचिव सुरेश क्रिस्टोफर, जिला खेल अधिकारी कोरबा दिनु पटेल, सहायक खेल अधिकारी रामकृपाल साहू, जिला बाक्सिंग संघ के सचिव नूतन सिंह ठाकुर, जिला फेंसिंग संघ के उपाध्यक्ष अंकित वर्मा, क्रीड़ा अधिकारी के आर टण्डन, पूर्व क्रीड़ा अधिकारी प्यारे लाल चौधरी, सीएमए किकबॉक्सिंग एकेडमी की संचालिका प्रीती मिश्रा , जिला किकबाक्सिंग एसोसिएशन के सचिव अशोक साहू, जुनैद आलम, प्रभात साहू, व्यायाम शिक्षक भारत यादव, संदीप शर्मा, शिक्षिका वंजा तिवारी, कक्षा शिक्षिका, मंजू पांडेय, सबरीना राडरिक्स, अंतराष्ट्रीय रैफरी, पूजा पांडेय ,मयंक डडसेना , अंतराष्ट्रीय खिलाड़ी रेहाना फातिमा,प्रतिभा राय, राष्ट्रीय खिलाड़ी रितेश साहा, रमेश साहू, अंकुश लाल यादव, लोकिता चौहान, शुभम यादव ,शानू मेहराज, मोहमद आसिफ, तुलसी बरेठ, विकास नामदेव, कपिल पटेल, विवेकानंद पटेल, रमनदीप कौर, प्रवीण बंजारे,आदित्या पाल एवं सीएमए किकबाक्सिंग एकेडमी के समस्त प्रशिक्षगण, निर्मला स्कूल शाला परिवार, खेलप्रेमियों ने शुभकामनाएं दी है।