देश में आज @ कमल दुबे
*सोमवार, भाद्रपद, शुक्ल पक्ष, दशमी-एकादशी, वि. सं. २०८० तद्नुसार पच्चीस सितंबर सन दो हजार तेईस*
*देश में आज – कमल दुबे*
• केंद्रीय आवास और शहरी मामलों और पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी सुबह 10:15 बजे नेताजी सुभाष चंद्र बोस प्रतिमा, शाहजहां रोड, इंडिया गेट, नई दिल्ली में पहली ग्रीन हाइड्रोजन ईंधन सेल बस को हरी झंडी दिखाएंगे।
• केंद्रीय आवास और शहरी मामलों और पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी, सुबह 11:30 बजे रीजेंसी बॉलरूम, हयात रीजेंसी, नई दिल्ली में शहरी शिफ्ट एशिया फोरम के उद्घाटन सत्र को संबोधित करेंगे।
• केंद्रीय वाणिज्य, उद्योग और कपड़ा मंत्री पीयूष गोयल बेंगलुरु में चार दिवसीय, 5वें विश्व कॉफी सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे.
• राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण (एनएचए), स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय (एमओएचएफडब्ल्यू) आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (एबी पीएम-जेएवाई) के पांच साल और आयुष्मान भारत के दो साल पूरे होने का जश्न मनाने के लिए दो दिवसीय ‘आरोग्य मंथन’ का आयोजन करेगा। विज्ञान भवन, नई दिल्ली में डिजिटल मिशन (एबीडीएम)।.
• केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण और रसायन एवं उर्वरक मंत्री, मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया समापन सत्र में मुख्य भाषण देंगे.
• केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री प्रो. एस.पी. सिंह भगेल, आयुष्मान भव अभियान की प्रगति और अन्य स्वास्थ्य मामलों पर चर्चा के लिए प्रेस वार्ता को संबोधित करेंगे, द्वितीय तल समिति कक्ष, निर्माण भवन, शाम 4 बजे.
• तीन दिवसीय, इंडो-पैसिफिक सेना प्रमुख सम्मेलन (आईपीएसीसी) नई दिल्ली में शुरू होगा.
• मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में उत्तराखंड सरकार का एक प्रतिनिधिमंडल 25 से 28 सितंबर तक ब्रिटेन की यात्रा पर रहेगा.
• तेलंगाना पर्यटन शिल्पकला वेदिका, माधापुर में तीन दिवसीय विश्व पर्यटन दिवस समारोह का आयोजन शुरू करेगा.
• सेना के 54 विधायकों को दोपहर 3 बजे मुंबई में विधानसभा में महाराष्ट्र अध्यक्ष के समक्ष सुनवाई के लिए बुलाया गया.
• भारतीय जनता पार्टी सार्वजनिक मुद्दों को संबोधित करने में कथित रूप से विफल रहने के लिए राज्य सरकार के खिलाफ शिमला में विधानसभा ‘घेराव’ विरोध प्रदर्शन करेगी.
• दिल्ली की एक स्थानीय अदालत मनी लॉन्ड्रिंग मामले में सुपरटेक के चेयरमैन आर के अरोड़ा के खिलाफ आरोप पत्र पर संज्ञान लेने पर विचार करेगी.
• इस्लामाबाद उच्च न्यायालय (आईएचसी) सिफर मामले में पीटीआई अध्यक्ष इमरान खान की जमानत याचिका पर सुनवाई करेगा.
• बधिरों के लिए टी-20, राष्ट्रीय क्रिकेट चैम्पियनशिप भुवनेश्वर में शुरू होगी.
• बीडब्ल्यूएफ विश्व जूनियर चैंपियनशिप, स्पोकेन (वाशिंगटन, यूएसए) में शुरू होगी.
• पंडित दीन दयाल उपाध्याय की जयंती.
• अंत्योदय दिवस.
• विश्व फार्मासिस्ट दिवस.
देश में आज @ कमल दुबे, सम्पर्क- 094252 20729