भंवरखोल में सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर का हुआ समापन
बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए विधायक फूलसिंह राठिया
कोरबा 27 दिसम्बर। भारत सरकार युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय तथा राष्ट्रीय सेवा योजना क्षेत्रीय निदेशालय भोपाल के निर्देशानुसार राष्ट्रीय सेवा योजना अंतर्गत सात दिवसीय शिविर का आयोजन शासकीय प्राथमिक शाला, भंवरखोल में किया गया। मेरा युवा भारत के लिए युवा डिजिटल साक्षरता के लिए युवा थीम पर शिविर 19 से 25 दिसंबर तक आयोजित हुआ।
शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सेजेस कराईनारा विकास खण्ड करतला इकाई के राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर में ग्रामीणों को जागरूक किया गया। स्वयं सेवको द्वारा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए। शिविर के समापन अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि रामपुर विधायक फूलसिंह राठिया पहुंचे। इस अवसर पर उन्होंने स्वयं सेवकों के कार्यों की सराहना की। कार्यक्रम की अध्यक्षता सुनीता लखन कंवर अध्यक्ष जनपद पंचायत करतला ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में राहुल कंवर साजापानी सरपंच, लता दौलत कंवर सरपंच कराईनारा, दीपक पटेल एस एम डी सी अध्यक्ष कराईनारा, रामप्रसाद कंवर एस एम डी सी अध्यक्ष भंवरखोल, कृपाराम पैकरा सेवानिवृत प्रधान पाठक, सम्मेलाल पटेल अध्यक्ष पूर्व अध्यक्ष एस एम डी सी कराईनारा, नवरतन यादव सेवानिवृत प्रधान पाठक, प्रवीण ओगरे विधायक प्रतिनिधि, बिसाहू राम पटेल, लखन कंवर, मनोज गुप्ता समाजसेवी, महिपाल सिंह कंवर, श्यामलाल कंवर, वीरेंद्र कुमार चंदन, जी एस कंवर प्राचार्य, चमरा राम सिदार सोहागपुर और डॉ द्वारिका प्रसाद कौशिक उपस्थित रहे। शिविर में एनएसएस इकाई के सदस्य व ग्रामीण बड़ी संख्या में मौजूद रहे।