कल 11 घंटे बंद रहेगा सर्वमंगला रेल फाटक

कोरबा 09 सितम्बर। कोयलांचल में आवागमन से जुड़ी हुई समस्याएं दूर होने का नाम नहीं ले रही है। फोर लेन के चक्कर में लोग पहले से ही परेशान है। इसके बीच इमलीछापर कुसमुण्डा में शुक्रवार को 8 घंटे से ज्यादा समय तक रेल फाटक बंद रहने से जाम की स्थिति निर्मित रही। अब रेलवे ने 10 सितंबर को सर्वमंगला समपार फाटक को सुबह 10 से रात्रि 9 बजे तक के लिए बंद करना तय किया है।

वरिष्ठ सेक्शन इंजीनियर रेलवे के द्वारा इस बारे में क्षेत्रिय अधिकारी सहित पुलिस को अवगत कराया गया है। सूचना में कहा गया है कि अति आवश्यक कार्य के लिए सर्वमंगला फाटक संख्या सीजी 30 को रविवार के दिन बंद रखा जायेगा। इस दौरान यातायात अवरूद्ध रहेगा। लोगों को विकल्प दिया गया है कि छोटे वाहन टू.व्हीलर, फोर.व्हीलर सर्वमंगला गेट के पास से निर्मित पुल के पास से आवाजाही कर सकेंगे। याद रहे 8 सितंबर को कई घंटे के लिए रेलवे ने इमली छापर कुसमुण्डा फाटक को बंद कर दिया था, जिससे आवाजाही बाधित होने पर पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी।

Spread the word