अजा एकादशी के पावन पर्व पर बच्चो को कराया जाएगा स्वर्ण बिन्दु प्राशन संस्कार कल
कोरबा 09 सितम्बर। अजा एकादशी के पावन पर्व पर 10 सितंबर 2023 रविवार को अति शुभ रवि पुष्य नक्षत्र में डॉ.नागेन्द्र नारायण शर्मा द्वारा पतंजलि चिकित्सालय निहारिका में बच्चे रहे स्वस्थ योजनान्तर्गत आयुर्वेदिक इम्यूनाइजेसन प्रोग्राम के तहत बच्चो को कराया जाएगा स्वर्ण बिन्दु प्राशन संस्कार। अजा एकादशी के पावन पर्व पर अति शुभ रवि पुष्य नक्षत्र में डॉ.नागेन्द्र नारायण शर्मा द्वारा बच्चों में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए बच्चे रहे स्वस्थ योजनान्तर्गत पतंजलि चिकित्सालय निहारिका में 10 सितंबर 2023 रविवार को प्रात:10 बजे से अति शुभ रवि पुष्य नक्षत्र में आयुर्वेदिक इम्यूनाईजेसन प्रोग्राम के तहत 0 से 18 वर्ष तक के बच्चो को स्वर्ण बिन्दु प्राशन ड्रॉप्स पिलाकर आयुर्वेद पद्धति से टीकाकरण किया जाएगा।
स्वर्ण प्राशन के बारे में बताते हुए संस्थान के चिकित्सक वैद्य डॉ नागेन्द्र नारायण शर्मा ने बताया हमारे शास्त्रों के अनुसार हमारे जन्म से लेकर मृत्यु तक कई संस्कार हैं। उसी में आयुर्वेद शास्त्र के अनुसार स्वर्ण प्राशन संस्कार एक ऐसी विधा है, जो बच्चो के शारीरिक एवं मानसिक विकास के लिये आज के बदलते परिवेश में अत्यंत उपयोगी है । स्वर्ण अर्थात सोना हवसक प्राशन अर्थात चटाना होता है। स्वर्ण प्राशन शुद्ध स्वर्ण भस्म के साथ शहद, गोघृत, ब्राह्मी, वचा, गिलोय, अश्वगंधा, शंखपुष्पी आदि से बनी हुई दिव्य औषधि है। जो बच्चो को विलक्षण प्रतिभाशाली बनाती है। जिसे पुष्य नक्षत्र में देने से बच्चो की रोगप्रतिरोधक क्षमता इम्युनिटी बढऩे के साथ साथ उनकी स्मरण शक्ति तीव्र होकर उनकी रचनात्मक एवम क्रियात्मक विकृतियां दूर होती हैं। संस्थान द्वारा प्रत्येक माह के पुष्य नक्षत्र में बच्चों को स्वर्ण बिन्दु प्राशन संस्कार कराया जाता है। उसी कड़ी में इस बार अजा एकादशी के पावन पर्व पर स्वर्ण बिन्दु प्राशन संस्कार दिनाँक 10 सितंबर 2023 रविवार को अति शुभ रवि पुष्य नक्षत्र में कराया जायेगा।