हेम्स कॉर्पोरेशन को सीएसईबी ने किया ब्लैक लिस्टेड

एक साल के लिए टेंडर प्रक्रिया में भागीदारी पर लगाई रोक

कोरबा 02 जनवरी। छत्तीसगढ़ स्टेट पावर जनरेशन कंपनी लिमिटेड (सी एस ई बी) ने राख परिवहन में अनियमितताओं को लेकर हेम्स कॉर्पोरेशन सर्विस इंडिया लिमिटेड को काली सूची में डाल दिया है। यह कंपनी अब एक वर्ष तक सीएसईबी के किसी भी टेंडर में भाग नहीं ले सकेगी। शारदा विहार से संचालित इस कंपनी को नए साल की शुरुआत में यह बड़ा झटका लगा है।

दरअसल, सीएसईबी के ऐश यूटिलाइजेशन एवं पॉल्यूशन कंट्रोल के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर ने जांच के बाद पाया कि हेम्स कॉर्पोरेशन ने राख परिवहन के काम के लिए फर्जी पर्चियों का उपयोग किया। कंपनी फर्जी पर्चियों के आधार पर राख का परिवहन कर रही थी। उच्च अधिकारियों को सौंपी गई शिकायत और दस्तावेजी प्रमाण की जांच के बाद अनियमितताओं की पुष्टि हुई है।

सीएसईबी द्वारा कंपनी को ब्लैकलिस्टेड करने के बाद हेम्स कॉर्पोरेशन के खिलाफ अन्य कानूनी कार्रवाई की संभावना भी जताई जा रही है। माना जा रहा है कि फर्जी पर्चियों के आधार पर काम करने के आरोप में और गहराई से जांच होगी।

Spread the word