राताखार क्षेत्र में निगम प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटाने की जा रही कार्यवाही
कोरबा 02 जनवरी। नगर के राताखार बाईपास मार्ग में हुए सड़क दुर्घटना के दौरान एक युवक की मौत हो गई जिससे आक्रोशित बस्ती के लोगों ने दो ट्रकों में आग लगा जमकर हंगामा किया। जिससे लगभग 4 घंटे पूरा मार्ग अवरुद्ध रहा और वाहनों की लंबी कतार लग गई। प्रशासन द्वारा दिए गए आश्वासन के बाद बस्ती वालों ने चक्का जाम समाप्त किया।
दिए गए आश्वासन के संबंध में कार्यवाही करते हुए नगर निगम के अतिक्रमण दस्ते ने प्रभावित क्षेत्र में पहुंचकर सड़क के दोनों और अतिक्रमण हटाने कार्यवाही की। इस दौरान पुलिस के उच्च अधिकारी ने बताया कि हुई दुर्घटना के बाद यह कार्यवाही शुरू हुई है एवं सड़क पर अगर कोई ट्रक वाला अपनी गाड़ी खड़ा करता है तो उस पर भी यातायात विभाग द्वारा विधि-सम्मत कार्यवाही की जाएगी।