बिजली की लचर व्यवस्था का आरोप लगाते हुए भारतीय जनता पार्टी के द्वारा बिजली विभाग दफ्तर का किया घेराव

कोरबा 19 जुलाई। कोरबा जिलान्तर्गत बिजली विभाग की लचर व्यवस्था का आरोप लगाते हुए भारतीय जनता पार्टी कोरबा विधानसभा के द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत मंडल के तुलसी नगर सब स्टेशन का घेराव किया। भाजपाइयों ने लो वोल्टेज और अघोषित बिजली कटौती का भी आरोप लगाकर जल्द निराकरण करने की मांग रखी।

भाजपा नेताओं ने अपने प्रदर्शन के दौरान बिजली बिल और जबरन अवैध वसूली का भी आरोप लगाते हुए बिजली विभाग के अधिकारियों पर निशाना साधा। स्ट्रीट लाइट की समस्याओं का निराकरण, व्यवसायिक परिसरों के बिजली कनेक्शन के मरम्मत कार्य सहित बिजली विभाग में लंबित समस्त आवेदनों का निराकरण करने की बात रखी। इस मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ. राजीव सिंह, पूर्व महापौर जोगेश लांबा, कोरबा जिला नगर निगम नेता प्रतिपक्ष हितानंद अग्रवाल, आरपीएस त्यागी, लखन लाल देवांगन, विकास अग्रवाल, सुफल दास, पार्षद सुश्री ऋतु चौरसिया, वैशाली रत्नापारखी, मीना मंजू सिंह, पवन सिन्हा, मनोज मिश्रा सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Spread the word