इतवारी बाजार की समस्या को लेकर व्यापारी संघ फिर आंदोलन की तैयारी में


कोरबा 11 जुलाई। कोरबा के ईतवारी बाजार क्षेत्र में कई तरह की समस्याएं मौजूद है। इसमें सबसे बड़ी समस्या ट्रैफिक की है । इसके कारण यहां की व्यापारिक गतिविधियां बेहद प्रभावित हो रही हैं। ईतवारी बाजार व्यापारी संघ के अध्यक्ष अनीश मेमन ने प्रशासन और नगर निगम को कई बार इसकी जानकारी दी और शिकातय भी कीए लेकिन कोई समाधान नहीं हुआ। नगर का सबसे पुराना बाजार ईतवारी बाजार है। रविवार और गुरुवार को यहां सप्ताहिक बाजार लगता है। व्यापारियों की सुविधा के लिए नगर निगम ने पिछले सालों में यहां चबूतरे और छायादार शेड तैयार कराए, लेकिन शॉपिंग कांपलेक्स से लेकर आंतरिक मार्ग बदहाली का शिकार हैं। कई कारणों से लोगों की पहुंच मार्केट में नहीं हो पा रही है । इसके चलते मुख्य मार्ग पर संचालित होने वाली दुकानों पर प्रतिकूल असर पड़ रहा है।

ईतवारी बाजार व्यपारी संघ के अध्यक्ष अनीश मेमन ने बताया कि ईतवारी बाजार की हालत बहुत ही खराब है यहां कई व्यापारी अपनी चार चक्का गाड़ी दुकान के बाहर खड़ी कर देते हैं । जिसके कारण पूरा यातायात प्रभावित हो जाता है रविवार और गुरुवार को यहां स्थिति बद से बदतर हो जाती है क्योंकि कई व्यापारियों का माल छोटा हाथीए पिकअप, मेटाडोर में आता है और दुकानदार अपनी दुकान के सामने गाडिय़ां खड़ी कर माल उतरवाते हैं व लोड करते हैं जिसके कारण पूरा ट्रैफिक जाम हो जाता है। रविवार व गुरुवार को यहां सप्ताहिक बाजार लगती है जिसमें लोग दूर-दूर से यहां सब्जी व रोजमर्रा के जरूरत का सामान लेने आते हैं लेकिन उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ता है क्योंकि यहां के कई व्यापारी अपनी चार चक्का गाड़ी अपने दुकान के बाहर लगा देते हैं जिससे कि ट्रैफिक जाम होने की स्थिति आ जाती है जिससे आम लोगों को बहुत ही कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है जिसमें महिलाएं, बुजुर्ग व बच्चे शामिल हैं। अनीश ने कहा है कि अगर जिला प्रशासन जल्द से जल्द ईतवारी बाजार की व्यवस्था नहीं सुधरता तो संघ को सड़क पर उतरना पड़ेगा।

Spread the word