होली मिलन व सम्मान समारोह में सम्मिलित हुए पार्षद एवं भाजयुमो महामंत्री नरेंद्र देवांगन

कोरबा 20 मार्च। कोरबा जिले के विकास में यादव समाज का योगदान अतुल्य है। यादव समाज न केवल कोरबा, बल्कि संपूर्ण छत्तीसगढ़ और विकासशील भारतवर्ष के लिए सशक्त लोकतंत्र के निर्माण में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

यादव समाज के स्नेह और आशीर्वाद से आज छत्तीसगढ़ में विष्णुदेव सरकार है, कोरबा में लखनलाल देवांगन विधायक व मंत्री बने और श्रीमती संजूदेवी राजपूत ने कोरबा नगर निगम के महापौर पद पर सुशोभित नजर आ रही हैं। सतत विकास और समृद्धि को साथ लेकर चल रहे ऐसे यादव समाज के इस कार्यक्रम में एक जनप्रतिनिधि के रुप में आपके बीच आकर मैं हर्षित-गर्वित महसूस कर रहा हूं। उक्त कथन सर्व यादव समाज द्वारा अयोध्यापुरी में आयोजित होली मिलन व सम्मान समारोह में बतौर अतिथि सम्मिलित हुए पार्षद एवं भाजयुमो महामंत्री नरेंद्र देवांगन ने कहीं। उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए आगे कहा कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की सुशासन की सरकार में कैबिनेट मंत्री एवं कोरबा नगर विधायक लखनलाल देवांगन समाज के आदेश अनुसार विकास कार्य में जुटे हुए हैं। विशेषकर विभिन्न समाजों की आवश्यकता के अनुरुप लगातार अनेक विकास कार्य स्वीकृत किए जा रहे हैं और द्रुत गति से उन्हें पूरा करने की प्रक्रिया भी निरंतर गतिशील है।

इस कार्यक्रम प्रमुख रुप से नगर निगम कोरबा की महापौर श्रीमती संजूदेवी राजपूत, एमआईसी सदस्य फिरत साहू, सरोज शांडिल्य, पार्षद एवं युवा मोर्चा दर्री अध्यक्ष मुकुंद सिंह कंवर, सुलोचना यादव, ममता यादव, कल्याणी यादव, वरिष्ठ पत्रकार कमलेश यादव समेत बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, समाज के पदाधिकारी-सदस्य एवं आमजन उपस्थित रहे।

Spread the word