गैरेज से चोरों ने किया लगभग 30 हजार कीमती सामान पार

कोरबा 20 मार्च। कोरबा-पश्चिम दीपका क्षेत्र के एक गैरेज में चोरों ने सेंध मारकर चोरी की घटना को अंजाम दिया है। बताया जा रहा हैं की चोरों ने गैरेज से पाना, वाहनों के फिल्टर, क्वाइल सहित अन्य समानों की चोरी की हैं।

जानकारी के अनुसार गैरेज में रखे 30 पाना, 16 गोटी पाना, तीन प्लास, सात पेचकस, स्टेंशन राड, नया चौन किट, ब्रेक शू, क्लच केबल, एक्सीलेटर केबल, ब्रेक केबल, पेकिंग किट, फूल पेकिंग किट, मेगनेट पेकिंग किट, एयर फिल्टर, स्पलेण्डर फिल्टर सहित अन्य सामान चोरी हुए हैं। चोरी हुए सामानों की कीमत लगभग 30 हजार रुपए बताई जा रही है।

Spread the word