मुड़ापार बायपास में नाली व पुलिया बनाने की मांग


कोरबा 20 मार्च। नगर पालिक निगम के वार्ड क्रमांक 29 मुड़ापार के पार्षद गोपाल कुर्रे ने आयुक्त आशुतोष पांडे को पत्र लिखकर मुड़ापार डायवर्सन रोड (बायपास) में सीडीपी योजना अंतर्गत नाली एवं पुलिया निर्माण कराए जाने की मांग रखी है।

उन्होंने अपने पत्र में कहा है कि वार्ड क्रमांक 29 मुड़ापार डायवर्सन रोड में जायसवाल पेट्रोल पंप से रामनगर मोड़ तक बड़ी नाली का निर्माण कार्य तथा लकड़ी टाल के सामने कलवर्ट पुलिया का निर्माण किया जाना आवश्यक है क्योंकि बरसात के समय निचली बस्तियों के घरों में पानी का भराव हो जाता है। अगर नाली व पुलिया निर्माण हो जाता है तो समस्या का समाधान हो जाएगा। अतरू मांग है कि सीडीपी के अंतर्गत उपरोक्त कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर कराने हेतु शीघ्रातिशीघ्र कदम उठाई जाए। इस कार्य को पूर्ण कराने में लगभग 40 लाख रुपए की अनुमानित राशि की आवश्यकता पड़ सकती है। इसी तरह उन्होंने संधारण मरम्मत मद से वार्ड के शासकीय स्कूल परिसर में पेवर ब्लॉक मरम्मत एवं गुल्लू साहू गली में मरम्मत कार्य कराए जाने तथा डीएमएफ से काली मंदिर से बस्ती की ओर जाने वाली मुख्य मार्ग के दोनों ने नाली निर्माण स्लैब समेत तथा वार्ड के मोहल्लों के आंतरिक मार्गों में कांक्रीटीकरण एवं स्लैब ढंकने का कार्य कराए जाने की मांग रखी है।

Spread the word