बैंक कैशियर के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज
कोरबा 06 जुलाई। यूनियन बैंक के एक कैशियर पर महिला खाताधारक के साथ अमानत में खयानत करते हुए धोखाधड़ी करने का आरोप लगा है। शिकायत पर पुलिस ने कैशियर के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर लिया है।
चैतमा पुलिस सहायता केंद्र अंतर्गत ग्राम भोडक़छार, पटपरा निवासी सुशीला बाई कंवर का बैंक खाता यूनियन बैंक शाखा चैतमा में संचालित है। बताया जा रहा हैं कि सुशीला ने 30 नवंबर 2022 को यूनियन बैंक आफ इंडिया की चैतमा शाखा में पहुंच कर 35 हजार रुपए नगद जमा कराया। इसके लिए बैंक गार्ड द्वारा जमा पर्ची भरी गयी। जमा पर्ची, पासबुक व नगदी रुपए लेकर वह कैशियर के पास जमा करने पहुंची। कैशियर ने रुपए जमा होने की पावती रसीद सुशीला को दे दी। रूपये की जरूरत पडऩे पर लगभग तीन माह बाद जब सुशीला बैंक गई और आहरण पर्ची भरकर कैशियर के पास पहुंची, तब उसे मालूम चला कि उसके खाता में पैसा नहीं है। जब उसने खाता का स्टेटमेंट लिया, तो 35 हजार रुपये जमा होना नहीं पाया गया। इस पर सुशीला बाई ने कैशियर द्वारा राशि जमा न कर अपने पास रख कर गबन कर लेने का आरोप लगाया। साथ ही मामले की शिकायत पुलिस के समक्ष दर्ज कराई। पुलिस ने सुशीला बाई कंवर की रिपोर्ट पर कैशियर के विरूद्ध धारा 406, 409, 420 भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है। पुलिस का कहना है कि मामले की विवेचना की जा रही है। इसके बाद आगे कार्रवाई की जाएगी।