18 हाथियों ने किया धरमजयगढ़ का रूख, 19 डटे जिल्गा में

कोरबा 29 जून। वनमंडल कोरबा के कुदमुरा रेंज में विचरणरत 37 हाथियों में से 18 हाथियों ने धरमजयगढ़ का रूख कर लिया है। जबकि 19 हाथी अभी भी रेंज के जिलगा जंगल के कम्पार्टमेंट पी 1124 में डटे हुए है।

सूत्रों के मुताबिक हाथियों ने बीती रात कुदमुरा परिक्षेत्र के बासीन जंगल से आगे का रूख किया और जिल्गा बरपाली होते हुए मांड नदी को पार कर खडग़ंाव, सिथरा होते हुए धरमजयगढ़ वन परिक्षेत्र की सीमा में प्रवेश किया। वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि रात में सभी 37 हाथी धरमजयगढ़ क्षेत्र के जंगल पहुंच गए थे लेकिन इसमें से 19 हाथियों का दल आधी रात के बाद झुंड से अलग हुआ और वापस लौटकर सुबह होने से पहले जिलगा जंगल में आकर डेरा डाल दिया। 19 हाथियों के वापस लौटने पर वन विभाग का अमला मौके पर पहुंच कर हाथियों की निगरानी में जुट गया है। हाथियों ने फिलहाल कोई उत्पात नहीं मचाया है और ना ही नुकसान किया हैए फिर भी विभाग सतर्कता नहीं बरत रहा।

Spread the word