बाल संदर्भ शिविर में हुई कमजोर बच्चों की जांच
कोरबा 29 जून। महिला एवं बाल विकास विभाग के द्वारा कमजोर एवं कुपोषित बच्चों की चिकित्सा जांच के लिए आंगनबाड़ी केन्द्रों में सेक्टर स्तर पर समय.समय पर बाल संदर्भ शिविर का आयोजन किया जाता है।
इस कड़ी में कोरबा शहरी परियोजना अंतर्गत सीतामणी सेक्टर सुपरवाइजर श्रीमती स्वाति राठौर के नेतृत्व में प्राथमिक शाला कोरबा टाउन परिसर स्थित आंगनबाड़ी केन्द्र में बाल संदर्भ शिविर लगाया गया। यहां सेक्टर के आंगनबाड़ी केन्द्रों में दर्ज गंभीर कुपोषित व कमजोर बच्चों का स्वास्थ्य जांच बालको से आए डॉ. सुधांशु शर्मा के द्वारा किया गया। बच्चों के उपस्थित परिजन को बच्चे के खान-पान के संबंध में जानकारी दी गई। सुपरवाइजर ने कुपोषित बच्चों के परिजनों को समझाइश दिया कि इन्हें एनआरसी सेंटर में भर्ती कराया जाकर स्वास्थ्य लाभ प्राप्त किया जाए। इस दौरान आंगनबाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती मीना साहू, लाजवंती दीवान, अंजना पटेल, अमरजीत कौर, बबीता सिंह, इंद्रेश सिंह, लक्ष्मी थवाईत, सरोज सिंह, शोभा, सिरोमणी दास, सहायिका शैलबाई दीवान आदि उपस्थित रहे।