देश में आज @ कमल दुबे

हर दिन

*बुधवार, आषाढ़, शुक्ल पक्ष, दशमी, वि. सं. २०८० तद्नुसार अट्ठाईस जून सन दो हजार तेईस*
  
*देश में आज – कमल दुबे*

• केंद्रीय कोयला, खान और संसदीय कार्य मंत्री प्रल्हाद जोशी मल्टीपर्पज हॉल, कमला देवी ब्लॉक (गेट नंबर -1), इंडिया इंटरनेशनल सेंटर, 40 – मैक्स मुलर मार्ग, नई दिल्ली में शाम 5:40 बजे भारत के लिए महत्वपूर्ण खनिजों की पहचान पर रिपोर्ट जारी करेंगे।

• केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया शाम 4:30 बजे द्वारका, नई दिल्ली में नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंस में परीक्षा कमांड सेंटर का करेंगे उद्घाटन

• केंद्रीय मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी मंत्री परषोत्तम रूपाला दोपहर 3:30 बजे कमरा नंबर 142, कृषि भवन, नई दिल्ली में मत्स्य पालन विभाग की 9 साल की उपलब्धियों पर मीडिया को जानकारी देंगे

• नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय के सचिव, भूपिंदर सिंह भल्ला दोपहर 12 बजे सम्मेलन कक्ष (कक्ष संख्या 319), तीसरी मंजिल, अटल अक्षय ऊर्जा भवन, नई दिल्ली में ग्रीन हाइड्रोजन पर अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन के बारे में मीडिया को देंगे जानकारी

• भारत के मुख्य न्यायाधीश (सीजेआई), न्यायमूर्ति डीवाई चंद्रचूड़, रायका वन क्षेत्र जम्मू में नए जम्मू और कश्मीर और लद्दाख उच्च न्यायालय परिसर की नींव रखेंगे

• ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक लिंगराज मंदिर, भुवनेश्वर में 280 करोड़ रुपये की एकाम्र परियोजना की रखेंगे आधारशिला

• आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी सार्वजनिक बैठक में इस वर्ष के अम्मा वोडी कार्यक्रम का शुभारंभ करने के लिए पार्वतीपुरम मान्यम जिले के कुरुपम का दौरा करेंगे

• प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) पश्चिम बंगाल के कानून मंत्री मोलॉय घटक को एक समन जारी करेगा, जिसमें उन्हें राज्य में कोयला चोरी मामले की जांच के सिलसिले में अधिकारियों के समक्ष पेश होने के लिए कहा जाएगा

• आईआरसीटीसी 28 जून व 12 और 26 जुलाई को भारत गौरव पर्यटक ट्रेनों का संचालन करेगा, ट्रेन सिकंदराबाद से शुरू होगी और उसमें पेंडुरथी और विजयनगरम स्टेशनों पर बोर्डिंग और डीबोर्डिंग की सुविधा होगी, ट्रेन आठ दिन एवं नौ रातों की एक अवधि में पुरी, गया, वाराणसी, अयोध्या और प्रयागराज को कवर करेगी

• हैदराबाद में तीन दिवसीय औद्योगिक नवाचार और प्रौद्योगिकी एक्सपो (IITEX) शुरू होगा, प्रदर्शनी में भारतीय और विदेशी कंपनियों के 150 स्टॉल होंगे, जो उत्पादन को बढ़ावा देने वाली नवीनतम तकनीकों का प्रदर्शन करेंगे

• भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) द्वारा बेंगलुरु, कर्नाटक में आयोजित दलीप ट्रॉफी 2023 का मुकाबला होगा शुरू, दलीप ट्रॉफी के 60वें संस्करण में पूर्वी क्षेत्र, पश्चिमी क्षेत्र, उत्तरी क्षेत्र, दक्षिण क्षेत्र, मध्य क्षेत्र और उत्तर-पूर्व क्षेत्र की छह टीमें प्रतिष्ठित खिताब के लिए प्रतिस्पर्धा करेंगी

• एशेज, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच दूसरे टेस्ट मैच का पहला दिन आज, लॉर्ड्स में दोपहर 3:30 बजे शुरू होगा खेल.

देश में आज @ कमल दुबे, सम्पर्क- 094252 20729

Spread the word