घर घुसकर मारपीट करके, मोबाइल तथा मोटरसाइकिल लूटने वाला फरार आरोपी आया गिरफ्त में
पाली – कोरबा 27 जून। प्रार्थी रघुनाथ यादव पिता मंगलू यादव उम्र 46 वर्ष निवासी लिंम पानी बारी उमराव चौकी चेतमा थाना पाली जिला कोरबा द्वारा दिनांक 12/6/ 2023 को चौकी उपस्थित होकर रिपोर्ट दर्ज कराया गया था कि दिनांक 11 /6/2023 की रात्रि 7:30 बजे करीबन वह अपनी पत्नी शांति एवं बेटे ईश्वर के साथ खाना खाने की तैयारी में था कि अचानक उसी समय आरोपी प्रेम सिंह टेकाम एवम उसके साथीगण घर के अंदर घुस कर तुम्हारे लड़के ईश्वर ने मेरे मोटरसाइकिल को जला दिया है कहते हुए लड़के ईश्वर को हत्या करने की नियत से डंडे से मारा। प्रार्थी बीच-बचाव करने गया तो उसको एवं उसकी पत्नी को भी डंडे से मारपीट कर मोटरसाइकिल एचएफ डीलक्स एवं विवो कंपनी के मोबाइल को लूटकर ले गया।
घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस अधीक्षक यू उदय किरण(भापुसे) को अवगत करा तत्काल कार्यवाही हेतु आदेशित करने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक वर्मा(रापुसे) एवं पुलीस अनुविभागीय अधिकारी ईश्वर त्रिवेदी के कुशल पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी पाली निरीक्षक अभिनव कांत सिंह की अगुवाई में चौकी चैतमा प्रभारी सुरेश कुमार जोगी के द्वारा आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु विशेष टीम तैयार कर आरोपियों के मिलने के सम्भावित स्थानों में दबिश देकर पकड़ा गया एवं लुटे गए हीरो एचएफ डिलक्स मोटरसाइकिल क्रमांक सीजी 12 ब 1117 एवं एक वीवो कंपनी का मोबाइल जप्त किया गया। घटना में प्रयुक्त 02 नग मोटरसाइकिल को भी जप्त किया जाकर आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। पूर्व में 6 आरोपियों को दिनाँक 15 /6/23 को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया था तथा 01 अरोपी फरार था जिसे मुखबीर सूचना पर घेराबंदी कर पकड़ा गया एवं घटना में प्रयुक्त 01 मोटरसाइकिल को जप्त किया गया है ।
उपरोक्त कार्यवाही में प्रधान आरक्षक 120 लष्मी रात्रे, आरक्षक 30 प्रवचन कवर 398 चमार सिंह मरावी, 344 सीमेंद्र सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही।