देश में आज @ कमल दुबे

हर दिन

*सोमवार, आषाढ़, शुक्ल पक्ष, प्रतिपदा, वि. सं. २०८० तद्नुसार उन्नीस जून सन दो हजार तेईस*
  
*देश में आज: कमल दुबे*

• रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह द्विपक्षीय सहयोग को और मजबूत करने के लिए नई दिल्ली में वियतनाम के राष्ट्रीय रक्षा मंत्री जनरल फान वान गियांग के साथ करेंगे वार्ता

• रक्षा मंत्रालय अपने विभागों के सामने आने वाली चुनौतियों पर चर्चा करने और बेहतर शासन के लिए नए विचारों को विकसित करने के लिए नई दिल्ली में दो दिवसीय विचार-मंथन सत्र ‘चिंतन शिविर’ करेगा आयोजित

• शिक्षा मंत्रालय चौथी और अंतिम चार दिवसीय शिक्षा कार्य समूह (ईडीडब्ल्यूजी) की बैठक पुणे, महाराष्ट्र में “एंशयोरिंग फाउंडेशन लिटरेसी एंड न्यूमरेसी, इस्पेशियली इन द कॉन्टेक्स्ट ऑफ ब्लेंडेड लर्निंग” थीम के तहत करेगा आयोजित

• चार दिवसीय, G20 टूरिज्म वर्किंग ग्रुप की बैठक के साथ-साथ पर्यटन मंत्रिस्तरीय बैठक गोवा में होगी शुरू

• G20 की तीन दिवसीय, तीसरी सस्टेनेबल फाइनेंस वर्किंग ग्रुप (एसएफडब्ल्यूजी) की बैठक ममल्लापुरम में होगी शुरू

• महानिदेशक, बीआईएस प्रमोद कुमार तिवारी “जूते और अन्य महत्वपूर्ण उत्पादों के लिए गुणवत्ता नियंत्रण आदेश और बीआईएस में शिकायत निवारण तंत्र” पर एक संवाददाता सम्मेलन को करेंगे संबोधित

• मद्रास उच्च न्यायालय मंदिर के पुजारियों की नियुक्ति पर देगा आदेश

• प्रतिभूति अपीलीय न्यायाधिकरण (एसएटी) Zee एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज लिमिटेड के प्रमोटरों पर सेबी प्रतिबंध के मामले की करेगा सुनवाई

• सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम (एसजीबी) 2023-24 – सीरीज सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगी, इश्यू प्राइस 5,926 रुपये प्रति ग्राम सोना है, जबकि उन निवेशकों के लिए 50 रुपये की छूट है जो इसे ऑनलाइन सब्सक्राइब करते हैं

• रायपुर में कथित लोक सेवा आयोग (PSC) घोटाले के विरोध में भारतीय जनता युवा मोर्चा (BJYM) छत्तीसगढ़ के  मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के आधिकारिक आवास पर करेगा घेराव

• एकनाथ शिंदे और उद्धव ठाकरे के गुट मुंबई में दो अलग-अलग जगहों पर शिवसेना का स्थापना दिवस मनाएंगे

• सीएसआईआर-राष्ट्रीय अंतःविषय विज्ञान और प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईआईएसटी) एनआईआईएसटी, पप्पनमकोड में ‘रबर और संबद्ध उत्पादों’ पर एक हितधारकों की बैठक करेगा आयोजित

• दिल्ली विश्वविद्यालय विश्वविद्यालय के विभिन्न कॉलेजों में प्रवेश लेने वाले स्नातक छात्रों के लिए वेबिनार करेगा आयोजित

• कलबुर्गी स्थित गुलबर्गा विश्वविद्यालय 41वां वार्षिक दीक्षांत समारोह करेगा आयोजित

• चीन की कम्युनिस्ट यूथ लीग (CYLC) की चार दिवसीय 19वीं राष्ट्रीय कांग्रेस बीजिंग में होगी शुरू

• सऊदी अरब रियाद में कतर, मिस्र, जर्मनी, संयुक्त राष्ट्र और यूरोपीय संघ के साथ सूडान के लिए एक प्रतिज्ञा सम्मेलन की करेगा मेजबानी

• चार दिवसीय एशियाई खेलों के हैंडबॉल चयन ट्रायल जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में शुरू

• एशेज, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच पहले क्रिकेट टेस्ट मैच का चौथा  दिन  आज, बर्मिंघम में भारतीय समयानुसार दोपहर 3:30 बजे खेल होगा शुरू

• विश्व सिकल सेल जागरूकता दिवस

• विश्व जातीय दिवस.

देश में आज @ कमल दुबे, सम्पर्क- 094252 20729

Spread the word