ट्रक में सिलेण्डर फटने से चालक-परिचालक घायल

कोरबा 31 मई। कोरबा जिले के बागों थाना अंतर्गत एनएच 130 कटघोरा-चोटिया सड़क मार्ग में भारी-भरकम वाहनों की बढ़ती संख्या एवं नौतपा की तेज तपिश के कारण अचानक वाहनों में आग लग जाने के कारण ग्रामीणों में दहशत बनी हुई है, ऐसा ही एक दिल दहला देने वाली घटना 30 मई की रात घटित हुई है।

घटना टोल प्लाजा से महज 500 मीटर की दूरी पर राजेश्वरी पेट्रोल पंप के सामने की बताई जा रही है। डायल 112 की टीम को कंट्रोल सेंटर रायपुर से सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंचकर जलते वाहन में फंसे 2 लोगों को बड़ी मशक्कत के बाद सुरक्षित बाहर निकाल तत्काल इलाज हेतु पोड़ी-उपरोड़ा रवाना किया गया।

बताया जा रहा हैं की सेंट्रलाइज्ड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर रायपुर से सुचना मिली कि बांगो थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम-चोटिया में दो ट्रकों की टक्कर से आग लग गई है और नेशनल हाईवे.130 में जाम कि स्थिति निर्मित हो गई है सूचना पर बांगो कोबरा-1 की टीम आरक्षक संजीव कंवर एवं डायल 112 के चालक नीरज पांडे, ने घटनास्थल पर तत्काल रवाना होकर कॉलर के बताए हुए स्थान पर पहुंचे जहां देखा कि एक ट्रक क्रमांक सी.जी.11.ऐ वाई 6175 में भीषण आग लगी हुई थी जिसमें सवार चालक एवं परिचालक बुरी तरीके से वाहन में फंसे हुए थे जिन्हें टीम द्वारा राहगीरों की मदद से आनन-फानन में कड़ी मशक्कत से बाहर निकाला गया।


वाहन चालक युवराज कुमार मानिकपुरी उम्र 24 वर्ष एवं परिचालक शरीफ खान 23 वर्ष को पैर एवं कंधे पर अत्यधिक चोटे आई थी वाहन चालक युवराज सिंह मानिकपुरी ने बताया कि उक्त घटना में एक और ट्रक के सामने से आ जाने के कारण ट्रक के अचानक ब्रेक मारने से टक्कर होने के कारण केबिन में रखें खाना बनाने वाले सिलेंडर के फटने से एकाएक आग पकड़ ली। टीम द्वारा उक्त दोनों घायलों को मौके पर मौजूद हाईवे एंबुलेंस-1033 की मदद से बेहतर उपचार हेतु समय रहते सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पोड़ी-उपरोड़ा में भर्ती करने के लिए रवाना किया गया जहां डॉक्टरों की टीम द्वारा उपचार जारी है।

ईआरव्ही टीम द्वारा उक्त घटना की सूचना संबंधित थाना प्रभारी बांगो को फोन कर अवगत कराया गया एवं दमकल विभाग को भी घटना के बारे में सुचना दिया गया जो अपने दलबल के साथ मौके पर मौजूद थे जिससे ट्रक में लगी आग पर काबू पाया गया एवं नेशनल हाईवे पर लगे जाम को बहाल कर सुचारू रूप से जारी कराया गया इस कार्यवाहीं में बांगो पुलिस घटने की जांच में जुटी हुई है।

Spread the word