जनपद सदस्य नेहा भारती लहरिया ने किया बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा,बाढ़ प्रभावित लोगों को दिया उचित मुआवजा दिलाने का आश्वासन

शुभांशु शुक्ला

बिलासपुर।

आज बिल्हा जनपद पंचायत के जनपद सदस्य नेहा भारती लहरिया के द्वारा पुन: ग्राम पंचायत पोड़ी में जाकर लोगों से मुलाक़ात किया गया और जो 150-200 लोग जो भवन में ठहरे थे उनको सुरक्षित अपने अपने घर भेजा गया। जनपद सदस्य नेहा भारती में बताया कि मुझे ख़ुशी हुई मेरे साथ हमारे संचार विभाग के सभापति शिवानंद सराफ जी उपस्थित रहे। हमने साथ मिलकर बाढ़ पीड़ित परिवारों के लिए कुछ बिस्किट व बच्चों के लिए चॉकलेट दिया गया।

साथ ही जनपद सदस्य नगपुरा अजय लहरे से मुलाक़ात कर नगपुरा ,बन्नाकडी़ एवं कोर्मी जाकर लोगों का हाल चाल जाना,वहाँ भी कुछ घर बाढ़ की वजह से टूट गये। लोगों ने बताया कि बड़ा ख़तरा टल गया। वहीं नेहा भारती ने सरपंचों से आग्रह किया कि पीड़ित व्यक्तियों को जितनी मदद बने,वो करें एवं आगे की कार्यवाही सम्पूर्ण करे जिससे लोगों के नुक़सान का उनको उचित मुआवजा मिल सके। सभी बाढ़ प्रभावित लोगों से मिलने के बाद जनपद सदस्य नेहा भारती लहरिया ने उनका हालचाल जाना और उनके उज्ज्वल भविष्य व बेहतर स्वास्थ्य की कामना की।

Spread the word