दरगा में 41 हाथियों के पहुंचने से ग्रामीणों व वन विभाग की बढ़ी परेशानी

कोरबा 30 मई। वनमंडल कोरबा अंतर्गत आने वाले ग्राम दरगा में 41 हाथियों के पहुंचने से ग्रामीणों व वन विभाग की परेशानी बढ़ गई है। ग्रामीण हाथियों के डर से अपने घरों से बाहर निकलना बंद कर दिया है और जंगल से दूरी बनाये हुए हैं। हाथियों का दल यहां पहुंचने से पहले खेतों में जमकर उत्पात मचाया और डेढ़ दर्जन से अधिक ग्रामीणों के रबि फसल धान को मटियामेट कर दिया।

हाथियों के अचानक दरगा पहुंचने तथा फसल नुकसान किये जाने की सूचना पर वन विभाग का अमला मौके पर हाथियों द्वारा नुकसानी का आंकलन करने में जुट गया है। वहीं हाथियों की निगरानी भी की जा रही है। एक अनुमान के मुताबिक हाथियों के ताजा उत्पात में ग्रामीणों को हजारों रूपए का आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा है। ज्ञात रहे 18 हाथियों का दल काफी दिनों तक बालको रेंज में डेरा डाला हुआ थाए जबकि 23 अन्य हाथी कुदमुरा व पसर खेत क्षेत्र में विचरण कर रहे थे। गत दिनों हाथियों का दोनो झुंड एक साथ मिल गए और कोरबा रेंज की सीमा पर प्रवेश कर तीन दिनों तक कमरन.बताती में अपनी उपस्थिति बनाने के बाद बीती रात हाथियों का 41 सदस्यी झुंड आगे बढ़ा और दरगा पहुंच गया। हाथियों ने यहां खेतों में जमकर उत्पात मचाते हुए बड़ी मात्रा में फसल को रौंद दिया। खेतों में फसल रौदें जाने के बाद हाथियों का दल पहाड़ पर चढ़ गया है। वर्तमान में यह दल दरगा पहाड़ में विश्राम कर रहा है। उधर पसान रेंज के सेमरहा जंगल में 15 तथा केंदई के लालपुर क्षेत्र में 6 हाथी घूम रहे हैं जो शांत हैए हाथियों ने यहां कोई बड़ा नुकसान नहीं पहुंचाया है।

Spread the word