कोयला कर्मियों के वेतन समझौता को लेकर जेबीसीसीआई की बैठक 19 मई को

कोरबा 07 मई। कोल इंडिया प्रबंधन ने जेबीसीसीआई की 10वीं बैठक की सूचना जारी कर दी है। यह बैठक 19 मई को प्रातरू 11 बजे से कोलकाता में होगी। इस बैठक में शेष नॉन एमजीबी पर मुहर लगने की उम्मीद है। इससे पूर्व 9वीं बैठक 18 अप्रेल को हुई थी। इसमें चार्टर ऑफ डिमांड के अन्य मुद्दों पर चर्चा हुई थी, लेकिन सार्थक परिणाम नहीं निकला था। 30 जून को सीआईएल के मौजूदा चेयरमैन प्रमोद अग्रवाल रिटायर हो रहे हैं। ऐसे में जेबीसीसीआई की 10वीं बैठक कहीं अधिक महत्वपूर्ण हो जाएगी। नया वेतन समझौता 1 जुलाई 2021 से प्रभावी होगी। कोयलाकर्मियों 1 जुलाई 2021 से बकाया एरियर मिलेगा।

एक अनुमान के अनुसार कोयलाकर्मियों को न्यूनतम पौने दो लाख से लेकर साढ़े पांच लाख रुपए तक का एरियर मिल सकता है। श्रम संगठन के नेताओं के अनुसार, चार्टर्ड डिमांड में विभिन्न प्रकार के अलाउंसेज सहित कई अन्य मुद्दों को लेकर फाइनल समझौता होने में अभी भी कम से कम दो महीने का समय लगेगा, यानी एरियर का भुगतान जून-जुलाई से पहले नहीं हो पाएगा। हालांकि मई में होने वाली जेबीसीसीआई की 10वीं बैठक से कोल कर्मियों की काफी उम्मीदें हैं।

Spread the word