मोरगा हत्याकांड मामला: जादू-टोना को लेकर की थी ग्रामीण की हत्या
कोरबा 2 मई। मोरगा पुलिस ने 35 वर्षीय प्रताप पिता लालमन गोंड़ की हत्या के आरोप में शालीकराम को गिरफ्तार किया है। इस कड़ी में पुलिस ने एक संदेही चरण सिंह से पूछताछ की, जिसके बाद पूरी कहानी स्पष्ट हो गई।
कोरबा जिले के बांगों थाना अंतर्गत मोरगा चौकी पुलिस ने आज सुबह 9 बजे 302 के मामले में आरोपी शालीकराम को ग्राम केतमा से गिरफ्तार कर लिया। मामले में इसी व्यक्ति के द्वारा पुलिस को सूचना दी गई थी कि हसदेव नदी के पास ग्रामीण का शव पड़ा हुआ है। तीर-धनुष और कुल्हाड़ी से हमला कर उसकी हत्या की गई है। पुलिस ने मामले पर संज्ञान लेते हुए अपराध दर्ज किया था और जांच कर रही थी। चौकी प्रभारी अश्वनी निरंकारी ने बताया कि शुरूआती सूचना के आधार पर घिवा उर्फ चरण पर संदेह जताया जा रहा था। पुलिस ने उससे पूछताछ की जिस पर पता चला कि मामले की खबर होने पर वह पत्नी सहित अन्यत्र चला गया था। इससे पहले बुधवार को उसके साथ आरोपी ने मारपीट की थी। इस दौरान मिली जानकारी के आधार पर शालीक राम को पुलिस ने दबोचा। सख्ती करने पर वह टूट गया। उसके द्वारा स्वीकार किया गया कि मृतक के द्वारा जादू टोना किये जाने को लेकर उसकी हत्या की गई और जांच की दिशा भटकाने के लिए अलग भूमिका बनायी गई। पुलिस ने आरोपी को हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया है। प्रकरण में आगे की कार्रवाई की जा रही है।