एल 20 की बैठक में पर्यावरण विषय पर संगोष्ठी

कोरबा 01 मई। वर्तमान में जी-20 देशों के समूह की बैठक का भारत मेजबानी कर रहा है। उसी तरह श्रमिकों के क्षेत्र में एल 20 बैठक की अध्यक्षता करने का मौका भारतीय मजदूर संघ को प्राप्त हुआ है। जिसकी अध्यक्षता राष्ट्रीय अध्यक्ष हिरण्यमय पंड्या कर रहे हैं। एल 20 बैठक के तहत राष्ट्रीय पर्यावरण मंच अखिल भारतीय मजदूर संघ के निर्देशानुसार भारत के संपूर्ण जिलों में पर्यावरण मंच भारतीय मजदूर संघ के छत्तीसगढ़ के आह्वान पर कोरबा जिला में भी भारतीय कोयला खदान मजदूर संगठन बीएमएस कार्यालय एसईसीएल रोड मुड़ापार कोरबा में औद्योगिक क्षेत्र में पर्यावरण प्रदूषण का लोगों पर प्रभाव एवं उससे बचने के उपाय विषय पर पर्यावरण संगोष्ठी का आयोजन किया गया।

जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में अखिल भारतीय मजदूर संघ के राष्ट्रीय मंत्री राधेश्याम जायसवाल एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में राष्ट्रीय पर्यावरण मंच प्रभारी लक्ष्मण चंद्रा एवं पर्यावरण गतिविधि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग सह संयोजक शैलेंद्र नामदेव उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष शरद नायर एवं कार्यक्रम का संचालन जिला मंत्री नवरतन बरेठ के द्वारा किया गया। संगोष्ठी में उपस्थित भारतीय मजदूर संघ के राष्ट्रीय मंत्री राधेश्याम जायसवाल ने कहा कि इसके पूर्व भी श्रमिकों के क्षेत्र में बैठक होती रही है, लेकिन अब भारत सरकार के द्वारा इस बार श्रमिकों की हित में 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने की दृष्टि से धरातल पर लाने का काम कर रहा है। लक्ष्मण चंद्र ने कहा कि वास्तव में पर्यावरण प्रदूषण एवं उसके उपाय को लेकर के हमको स्वयं से ही प्रारंभ करना चाहिए। पर्यावरण मंच तीन मुद्दों पर काम करती है। पेड़ लगाओ, पानी बचाओ एवं पॉलीथिन हटाओ । हमें जागरूक एवं एक होकर के अपने बीच में ही इन तीनों पर काम करना है। संगोष्ठी कार्यक्रम में प्रदेश कार्यसमिति सदस्य दिलीप यादव भारतीय कोयला खदान मजदूर संगठन के महामंत्री अशोक कुमार सूर्यवंशी सहित अन्य वक्ताओं ने भी अपना विचार रखा।

कार्यक्रम में जिले से भारतीय मजदूर संघ के संबद्ध पंजीकृत यूनियन उद्योग, महासंघ भारतीय कोयला खदान मजदूर संगठन से अश्वनी कुमार मिश्रा, अशोक कुमार सूर्यवंशी, शैलेंद्र सिंह, दादू लाल राठौर, राजेंद्र यादव, बाबूलाल चंद्रा, संजय सिंह संजय सिंह, बनवारी लाल चंद्रा सहित चारो इकाई से पदाधिकारी, कार्यकर्ता तथा बालको कर्मचारी संघ से हरिश सोनवानी, माखनलाल वर्मा, आशीष कुंभकार, अनिल दुबे, बिजली उत्पादन कर्मचारी से सुरेश कुमार साहू, लोचन दास महंत भारतीय संविदा मजदूर संघ इकाई बाल्को से कंचन दास, भवन निर्माण मजदूर संघ से नरेश पटेल, रमेश पटेल, श्रीनिवास राव, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका संघ से सुमन सारथी, सुनीता चौहान, सहित भारतीय मजदूर संघ जिला कोरबा के पदाधिकारी/कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

Spread the word