सामाजिक आर्थिक सर्वेक्षण : विकासखंड करतला का सौ प्रतिशत सर्वे कार्य पूरा
कोरबा (बरपाली). सामाजिक आर्थिक सर्वेक्षण का कार्य तीव्र गति से जारी है। कोरबा जिले के विकास खंड करतला ने समाचार लिखे जाने तक सौ प्रतिशत परिवारों का सर्वेक्षण का कार्य पूरा कर लिया गया है। अभी भी तीन दिन बचे हुए हैं, तीस अप्रैल तक सर्वेक्षण का कार्य करना है अभी और प्रतिशत बढने की संभावना व्यक्त किया जा रहा है।
कोरबा जिले के अंतर्गत विकास खंड करतला सबसे पहले सौ प्रतिशत प्राप्त करने वाला विकास खंड बना है आज जनपद पंचायत करतला के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एम एस नागेश ने बरपाली पहुँच कर सर्वेक्षण टीम के प्रगणको का कार्य देखा एवं भरे हुए फार्मो का निरीक्षण भी किया तथा सभी प्रगणको को पंचायत भवन में बैठकर लेकर आवश्यक निर्देश दिए गए एवं अभी भी कुछ बचे हुए सर्वे घरों घरों को चिन्हांकित कर सर्वेक्षण में लाने को कहा इस निरीक्षण के अवसर पर करारोपण अधिकारी दादू सिंह कंवर श्री मिश्रा प्रगणको में संतोष राठौर एस के ताडिया चन्द्राकर आर एन कंवर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं सहायक प्रगणक धनकुंवर कैवर्त किरण कुर्रे सुकृता यादव पवन कंवर भृत्य रामनारायण चौहान आदि उपस्थित थे।