शासकीय निस्तारी भूमि पर कब्जा, ग्रामीणों ने की उचित कार्यवाही करने की मांग

कोरबा 25 अप्रैल। ग्राम चोढ़ा के आश्रित मोहल्ला भेलवाडोंगी के ग्रामीणों ने गांव के ही एक व्यक्ति पर शासकीय निस्तारी भूमि पर कब्जा करने की शिकायत हरदीबाजार थाना प्रभारी से की है।

ग्रामीणों ने अपनी शिकायत में कहा है कि ग्राम चोढ़ा के आश्रित मोहल्ला भेलवाडोंगरी की शासकीय भूमि निस्तारी भूमि में गांव के ही लक्ष्मी प्रसाद पोर्ते अवैध रूप से कब्जा कर रहा है। पिछले 22 साल से वहां लगे पेड़-पौधों को सुरक्षित रखा है। यह मवेशी का चरागन स्थल है। लक्ष्मी पोर्ते हरे-भरे पेड़ों को काट कर मकान बना रहा है। पूर्व में इसकी शिकायत सरपंच व पंचायत प्रतिनिधियों से की जा चुकी है। सरपंच व पंचायत प्रतिनिधियों की भी बातों को अनसुना कर मनमानी व दबंगई करते हुए गांव का महौल खराब कर रहा है। ग्रामवासियों ने थाना प्रभारी से उक्त बेजा कब्जाधारी को रोकने व उचित कार्यवाही करने की मांग की है, जिससे गांव का महौल शांतिप्रिय बना रहे। शिकायत करने धनसिंह मरावी, पूरन सिंह उईके, अनुजराम उईके, आशीष, श्यामसिंह, मोहन मरकाम, बलराम, जयसिंह, शिवसिंह, अनिल, दुकाला बाई, अजमेर सिंह, मंगल सिंह, तिजराम, विजय सिंह, दाऊराम, छेदीलाल, केवराबाई सहित बड़ी संख्या में महिला-पुरुष पहुंचे थे।

Spread the word