वर्ल्ड टेबल टेनिस डे पर खिलाड़ी हुए सम्मानित

कोरबा 25 अप्रैल। छत्तीसगढ़ टेबल टेनिस संघ एवं राजधानी टेबल टेनिस संघ रायपुर द्वारा संयुक्त रूप से कल 23 अप्रैल को सप्रे शाला टेबल टेनिस हालए रायपुर में वल्र्ड टेबल टेनिस डे समारोहÓ को केक काटकर मनाया गया। इसके साथ ही टेबल टेनिस के वरिष्ठ खिलाडिय़ों का उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मान किया गया।

समारोह के मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ ओलंपिक संघ के उपाध्यक्ष श्री शरद शुक्ला थे तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता छत्तीसगढ़ टेबल टेनिस संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री किशोर जादवानी ने किया तथा विशेष अतिथि भारतीय टेबल टेनिस महासंघ के सह सचिव एवं छत्तीसगढ़ टेबल टेनिस संघ के कोषाध्यक्ष श्री सौरभ शुक्ला जी थे। मंच पर सचिव श्री प्रदीप जोशी एवं श्री विनय बैसवाड़े उपस्थित थे।

वल्र्ड टेबल टेनिस डे समारोह में वरिष्ठ खिलाडिय़ों श्री भरत पारेखए श्री दीपक परमार, श्री सुरेश शादीजा, श्री जेएमण् राठौड़, श्री प्रनया नन्द मजूमदार एवं श्री विनय केजरीवाल को सम्मान पत्र के साथ श्रीफल शाल देकर उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया गया। इस अवसर पर श्री राजेश लुनिया, श्री गिरिराज बागड़ी, श्री अरविंद कुमार शर्मा, सुश्री वृंदा तांबे, सुश्री गीता पंडित, श्री अरुण बावरिया, श्री पंकज शुक्ला, श्री शिशिर गुप्ता, श्री एस व्ही पेंढारकर, सुश्री ईरा पंत, श्री एम आर निरापुरे, श्री प्रदीप दासगुप्ता, श्री प्रवीण निरापुरे, संघ के पदाधिकारीगण, खिलाडीगण एवं पालकगण उपस्थित थे उपरोक्त जानकारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से श्री विनय बैसवाड़े ने दी।

Spread the word