अवैध कबाड़ के विरुद्ध कोतवाली पुलिस की कार्यवाही
छोटा हाथी वाहन में अवैध रूप से लोहे का कबाड़ के साथ युवक को किया गया
गिरफ्तारआरोपी के कब्जे से एक छोटा हाथी वाहन में लगभग 160 कि.ग्रा. लोहे के कबाड़ किया गया जप्त
कोरबा 24 अप्रैल। दिनांक 23.04.2023 को जरिये मुखबीर सूचना मिली कि एक युवक छोटा हाथी वाहन क्रमांक सी.जी. 12 ए.जेड. 2742 में अवैध कबाड़ लेकर राताखार की ओर जा रहा है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा एवं नगर पुलिस अधीक्षक कोरबा विश्वदीपक त्रिपाठी के मार्गदर्शन पर नगर निरीक्षक रूपक शर्मा के नेतृत्व में कोतवाली पुलिस द्वारा राताखार रवि पुट्ठा दुकान के पास मुखबीर के बताये अनुसार छोटा हाथी वाहन क्रमांक सी.जी. 12 ए.जेड. 2742 को घेरा बंदी कर पकड़ा गया। ड्रायवर सीट पर बैठे व्यक्ति से पूछताछ करने पर अपना नाम दिलीप पाण्डेय पिता द्वारिका प्रसाद पाण्डेय, उम्र 25 वर्ष, निवासी- इतवारी बाजार कोरबा, थाना कोतवाली कोरबा का रहने वाला बताया।
वाहन की तलाशी लेने पर वाहन में अवैध रूप से लोहे का कबाड़ समान मिला जिसके संबंध में उक्त व्यक्ति द्वारा कोई वैध दस्तावेज पेश नहीं करने एवं आरोपी के द्वारा अपना अपराध स्वीकार करने तथा पर्याप्य अपराध सबूत पाये जाने पर आरोपी दिलीप पाण्डेय के विरूद्ध धारा 41 ( 1 – 4 ) द.प्र.सं./ 379 भा.द.वि. का इस्तगाशा तैयार कर विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया।
उपरोक्त कार्यवाही में नगर निरीक्षक रूपक शर्मा के नेतृत्व में स.उ.नि. साहूकार खाण्डेकार, प्र.आर. लक्ष्मीकांत खरसन, आर राकेश खूंटे, टिरेन्द्र सोनी व आर. नरेन्द्र पाटनवार की सराहनीय भूमिका रही।